New Tata Tiago EV Price 2024: सिंगल चार्ज मे जाती है 315 km,टॉप स्पीड 120km/h,कीमत मात्र 8 लाख

New Tata Tiago EV Price 2024: सिंगल चार्ज मे जाती है 315 km,टॉप स्पीड 120km/h,कीमत मात्र 8 लाख से शुरू.

Tata Tiago EV
Image Source: ev.tatamotors.com

टाटा कंपनी ने भारतीय बाज़ार मे अपनी एक और इलेक्ट्रॉनिक कार को लॉन्च कर दिया है अगर आप इलेक्ट्रिक कार को पसंद करते है तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है दोस्तों अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो यह कार हमको 7.99 लाख रुपए मे मिल जाती है वही इसके टॉप मॉडल पर अगर नज़र डाले तो यह हमको 13 लाख रुपए मे मिल जाता है चलिए जानते है इसकी फुल डिटेल

Tata Tiago EV Specifications

Price7.99-11.89 Lakh
Range 315 KM
Top Speed120km/H
Fuel TypeElectric
Battery Capacity19.2-24 KWH
Max Power73.75bhp
Max Torque114 Nm
Seating Capacity5
Safety4-star NCAP
Boot Space240 Litres
TransmissionAutomatic
Drive TypeFWD

दोस्तों अगर इसके इंजन की बात करे तो इसमें हमको दो बैटरी इंजन देखने को मिल जाते है पहला 19.2 KWH और दूसरा 24 KWH, दोस्तों अगर हम 19.2 KWH के इंजन की बात करे तो यह हमको बेस मॉडल मे देखने को मिलता है और इसकी रेंज 250 km तक देखने को मिल जाती है सिर्फ एक सिंगल चार्ज पर और अगर हम 24 KWH बैटरी की बात करे तो यह हमको टॉप मॉडल मे मिलती है जो सिर्फ एक सिंगल चार्ज मे 315 किलोमीटर का सफ़र तय कर सकती है I

टाटा टियागो ईवी के 19.2 KWH बैटरी पॉवर की बात करे तो यह 61PS की पॉवर और 110 nm का टर्क जेनरेट करता है वही अगर 24 KWH बैटरी पॉवर की बात करे तो यह 75 PS की पॉवर और 114 nm का टर्क जेनरेट करता है I

tata22
Image Source: ev.tatamotors.com

टाटा टियागो ईवी मे हमको 5 कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते है ,मिडनाइट पल्म ,ट्रॉपिकल मिस्ट ,डेटोना ग्रे ,प्रिस्टिन वाइट ,जैसे कलर हमको देखने को मिल जाते है I

कंपनी ने टाटा टियागो ईवी को 4 प्रकार के वेरिएंट मे लॉन्च किया है जोकि हमको अलग-अलग प्राइस मे देखने को मिल जाते है चलिए जानते है कुछ टॉप सेल्लिंग वेरिएंट की कीमत

ModelPrice
Tata Tiago EV XE MR (Base-Model)7.99 Lakh
Tata Tiago EV XT MR9 Lakh
Tata Tiago XT LR10 Lakh
Tata Tiago XZ Plus LR10.90 Lakh
Tata Tiago XZ Plus LR ACFC11.40 Lakh
Tata Tiago XZ Plus Tech LUX LR11.45 Lakh
Tata Tiago XZ Plus Tech LUX LR ACFC (Top-Model)12 Lakh

टाटा कंपनी भारतीय बाज़ार मे सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार सेल करने वाली कंपनी मानी जाती है टाटा टियागो ईवी ने हाल ही मे 15 हज़ार यूनिट्स से भी ज्यादा सेल करने का रिकॉर्ड बनाया है, दोस्तों कंपनी का दावा है की इस कार मे हर वो फीचर्स दिए गए है जो एक हाई लेवल कार मे देखने को मिलते है फिर वो कार का इंटीरियर डिज़ाइन और यूनिक फीचर्स ही क्यों ना हो ,कंपनी ने इस कार को मिडिल क्लास ग्राहकों के बज़ट को ध्यान मे रख कर ही डिज़ाइन किया है I

चलिए जानते है टाटा टियागो ईवी के कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स

Tata Tiago EV Features

Anti-Lock Braking System
Multi-Function Steering Wheel
Power Window Front
Power Steering
Height Adjustable Drive Seat
Accessory Power Outlet
Leather Steering Wheel
Glove Compartment
Digital Cluster
Electronic Boot Opening
Tyre Pressure Monitor
yt
Image Source: ev.tatamotors.com

टाटा टियागो ईवी के फीचर्स को देखे तो दोस्तों इसमें हमको बहुत से यूनिक फीचर्स देखने को मिल जाते है जो इस कार को बहुत के शानदार बना देते है इसमें हमको 7 इंच टचस्क्रीन मिल जाता है 4 हरमन साउंड स्पीकर मिल जाते है रियल टाइम चार्जिंग सिस्टम मिल जाता है I

गुड पॉवर स्टीयरिंग कंट्रोल मिल जाता है जिसकी मदद से ट्रैफिक मे भी इस कार को बहुत ही आसानी से कंट्रोल कर सकते है , इसमें हमको रियर और फ्रंट पॉवर विंडो देखने को मिल जाती है जो एक पुश बटन से कंट्रोल होती है और कुछ ही सेकंड्स मे ओपन और क्लोज होती है I

दोस्तों इसमें हमको एक सबसे महत्पूर्ण फीचर देखने को मिलता है क्रूज कंट्रोल सिस्टम यह फीचर आपके लम्बे सफ़र के लिए बहुत ही लाभदायक साबित हो सकता है इस फीचर की मदद से आप कार को एक निर्धारित स्पीड पर सेट कर सकते है और कुछ समय के लिए अपनी बॉडी को लम्बे सफ़र मे आराम दे सकते है I

टियागो ईवी मे ADAS का ड्राईवर अटेंशन वार्निंग फीचर देखने को मिलता है, लाइव लोकेशन ,ओवर स्पीड अलर्ट ,रिमोट डोर लॉक ,स्मार्ट वाचअप्प ,एप्पल कार प्ले ,एंड्राइड ऑटो, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ,रेडियो ,सीट बेल्ट वार्निंग ,फोग लाइट फ्रंट ,इलेक्ट्रॉनिक बूट स्पेस ,ट्यूबलेस टायर ,14 इंच व्हील साइज़ ,चाइल्ड सेफ्टी लॉक ,पैसेंजर एयरबैग ,ड्राईवर एयरबैग ,जैसे अन्य फीचर देखने को मिल जाते है I

Tata Tiago EV Dimensions

Width1677mm
Length3769mm
Height1536mm
Wheelbase2400mm
No Of Doors5
Ground Clearance166mm

इस टाटा कार की लम्बाई चौड़ाई और ऊंचाई को देखते हुए इसके अंदर हमको एक अच्छा स्पेस देखने को मिल जाता है इसमें हमको 5 डोर मिल जाते है और बैकस्पेस मे अच्छा स्टोरेज मिल जाता है जिसमे आप अपनी जरूरतमंद चीजों को रख सकते है I

Tata Tiago EV Other Features

Battery TypeLithium-ion
Charging PortCCS-II
Gear Box1-speed
Acceleration 0-60 kmph5.7 second
Turning Radius5.1 Meters
Front Brake TypeDisc
Rear Brake TypeDrum
Body TypeHatchback
यह भी पढ़े :New Mahindra Scorpio N Z8 2024: Diesel On-Road Price, Top Speed, Mileage, Features,

Tata Tiago EV की कीमत/प्राइस कितनी है ?

7.99 लाख

Tata Tiago EV की टॉप स्पीड कितनी है ?

120 km/h

Tata Tiago EV टॉप मॉडल रेंज कितनी है ?

315 km

Tata Tiago EV बेस मॉडल रेंज कितनी है ?

250 km

Tata Tiago EV मे सीटिंग कैपेसिटी कितनी है ?

5

Leave a Comment