New Mahindra XUV400 EV Price 2024, Top speed, Range, On-Road Price, Spec, Review.

New Mahindra XUV400 EV Price 2024, Top speed, Range, On-Road Price, Spec, Review.

New Mahindra XUV400 EV Price
Image Source: www.mahindraelectricautomobile.com

Mahindra XUV400 EV Specifications

Price15.49 Lakh
Range456 Km
Top Speed150 kmph
Battery Capacity39.4 kwh
Charging Time6H 30 Min-7.2 KW (0-100)
Max Power147.51 bhp
Max Torque310 Nm
Seating Capacity5
Boot Space368 L
Body TypeSUV

Mahindra XUV400 EV के प्राइस की बात करे तो दोस्तों इसको कंपनी ने 15.49 लाख रुपए मे बेस मॉडल लॉन्च किया है, अगर टॉप मॉडल की बात करे तो यही प्राइस बढ़कर 19.40 लाख रुपए तक हो जाता है I

दोस्तों महिंद्रा कंपनी की यह पहली इलेक्ट्रॉनिक कार है जिसको कंपनी ने लॉन्च किया है भारतीय बाज़ार मे इलेक्ट्रिक कारों की खपत को बढता देख महिंद्रा ने भी अपनी न्यू इलेक्ट्रिक कार बाज़ार मे उतार दी है I

Mahindra XUV400 EV की बैटरी पॉवर की बात करे तो इसमें हमको दो प्रकार के ऑप्शन देखने को मिल जाते है जिसमे 34.5 kwh और 39.4 kwh की दो बैटरी शामिल है दोस्तों 34.5 kwh बैटरी ऑप्शन मे आप फुल चार्ज मे 375 किलोमीटर का सफ़र तह कर सकते हो और वही अगर हम 39.4 kwh बैटरी की बात करे तो इसके फुल चार्ज मे हम 456 किलोमीटर तक का सफ़र तह कर सकते है I

कार को चार्ज करने के लिए हमको दो प्रकार के चार्जर देखने को मिलते है जिसमे 3.3 kw और 7.2 kw के दो चार्जर शामिल है 3.3 kw चार्जर से बैटरी को फुल चार्ज करने मे 13 घंटे का समय लगता है वही अगर हम 7.2 kw चार्जर की बात करे तो यह कार को फुल चार्ज करने मे 6 घंटे का समय लेता है I

कंपनी ने इस कार मे DC फ़ास्ट चार्जिंग ऑप्शन भी दिया है जो कार को सिर्फ 50 मिनट मे 80% तक चार्ज कर सकता है I

cvvvv
Image Source: www.mahindraelectricautomobile.com

इस कार मे हमको 9 वेरिएंट देखने को मिल जाते है कंपनी ने सभी वेरिएंट्स के प्राइस को अलग-अलग रखा है चलिए जानते है महिंद्रा XUV 400 EV के वेरिएंट्स के प्राइस I

ModelPrice
XUV400 EV EC (Base-Model)15.50 Lakh
XUV400 EV EC pro 34.5 KWH15.49 Lakh
XUV400 EV EL Pro DT 34.5 Kwh16.94 Lakh
XUV400 EV EL Pro 39.4 Kwh17.50 Lakh
XUV400 EV EL Pro DT 39.4 Kwh17.70 Lakh
XUV400 EV EL Fast Charger 39.4 kwh19.20 Lakh
XUV400 EV EL Fast Charger DT (Top-Model)19.40 Lakh

इस कार मे हमको बहुत से यूनिक फीचर्स देखने को मिल जाते है कंपनी का दावा है की कंपनी ने इस कार मे सेफ्टी फीचर्स पर विशेष ध्यान दिया है चलिए जानते है कार के महत्वपूर्ण फीचर्स I

Mahindra XUV400 EV Features

Anti-Lock Braking System
Engine Start Stop Button
Power Window Front
Multi-Function Steering Wheel
Speed Alert
Speed Sensing Auto Door Lock
Alloy Wheel
Driver Airbag
Power Steering
Passenger Airbag
Air Conditioner

दोस्तों इसमें हमको बहुत सरे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जाते है जैसे की एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम ,सेंट्रल लॉकिंग ,6 एयरबैग ,ड्राईवर एयरबैग ,साइड एयरबैग ,डे और नाईट रियर व्यू मिरर ,सीट बेल्ट वार्निंग ,टायर प्रेशर मॉनिटर ,रिवर्स कैमरा ,हिल होल्ड असिस्ट ,जैसे फीचर्स शामिल है I

इस कार के इंटीरियर डिज़ाइन की बात करे तो दोस्तों इसको कंपनी ने बहुत ही आकर्षक लुक दिया है इसमें हमको 7 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिलता है चौड़ी लेदर सीट देखने को मिलती है लेदर स्टीयरिंग व्हील ,डिजिटल क्लॉक ,इलेक्ट्रिक सनरूफ, OTS अपडेट, 12V का चार्जैजिंग पॉइंट, वायरलेस फ़ोन चार्जैजिंग ,जैसे बहुत से फीचर्स देखने को मिलते है दोस्तों जो इस कार के इंटीरियर को बहुत ही खुबसूरत बना देते है I

vb
Image Source: www.mahindraelectricautomobile.com

Mahindra XUV400 EV Dimensions

Width1821mm
Length4200mm
Height1634mm
Boot Space368 L
Wheel Base3210mm
Rear Tread1563mm
No Of Doors5

अगर इसके डायमेंशन की बात करे तो इसमें हमको अच्छा स्पेस देखने को मिल जाता है कार की दोनों फ्रंट सीट को मैनुअल एडजस्ट किया जा सकता है अगर कार की सेकंड रो की बात करे तो इसमें 3 लोग आराम से बैठ सकते है कार मे बूट स्पेस भी काफी अच्छा मिल जाता है जिसमे आप अपनी जरूरत का सारा सामान रख सकते है

Mahindra XUV400 EV Other Features

Battery Warranty8 Year
Battery TypeLithium-ion
Charging PortCCS-II
TransmissionAutomatic
Drive Type FWD
Fuel TypeElectric
Emission Norm ComplianceZEV
Front Brake TypeDisc
Rear Brake TypeDisc
Foldable Rear Seat60:40 Split
Drive Mode3
Tyre TypeTubeless, Radial

Mahindra XUV400 EV को टक्कर देने के लिए भारतीय बाज़ार मे Tata Nexon EV, Tata punch EV, Tata Tiago Ev जैसी कार मौजूद है

यह भी पढ़े : New Tata Tiago EV Price 2024: सिंगल चार्ज मे जाती है 315 km,टॉप स्पीड 120km/h,कीमत मात्र 8 लाख

दोस्तों इस कार मे हमको 11 कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते है जिसमे नापोली ब्लैक ड्यूलटोन , एवेरेस्ट वाइट ,इनफिनिटी ब्लू ,गैलेक्सी ग्रे ,एवेरेस्ट वाइट ड्यूलटोन ,इनफिनिटी ब्लू ड्यूलटोन ,नेबुला ब्लू ,आर्कटिक ब्लू ,नापोली ब्लैक , गैलेक्सी ग्रे ड्यूलटोन ,और आर्कटिक ब्लू ड्यूलटोन जैसे कलर शामिल है

कंपनी ने इस कार मे सेफ्टी को ध्यान मे रखते हुए बेस मॉडल और टॉप मॉडल दोनों मे ही डिस्क ब्रेक की सुविधा उपलब्ध कराई है दोस्तों इस कार के फ्रंट को बहुत ही आकर्षक डिज़ाइन दिया गया है इसके फ्रंट ग्रिल को बंद रखा है ताकि कार की रेंज को बढाया जा सके ,अधिकतर इलेक्ट्रिक कार मे फ्रंट ग्रिल को बंद ही रखा जाता है ताकि इलेक्ट्रिक कार की रेंज को ज्यादा किया जा सके,

Mahindra XUV400 EV मे हमको 8 साल की बैटरी वारंटी देखने को मिल जाती है इस बैटरी मे लिथियम आयन का प्रयोक किया गया है जो इस कार की पॉवर को बहुत ही शक्तिशाली बना देता है

Mahindra XUV400 EV की कीमत कितनी है ?

15.49 लाख

Mahindra XUV400 EV की टॉप स्पीड कितनी है ?

150 kmph

Mahindra XUV400 EV की रेंज कितनी है ?

456 km

Mahindra XUV400 EV की बैटरी कैपेसिटी कितनी है ?

39.4 kwh

Leave a Comment