Mahindra Bolero Neo Plus Price 2024 – Mileage, Top Speed, On-Road Price, Features

Mahindra Bolero Neo Plus Price 2024 – Mileage, Top Speed, On-Road Price, Features

Mahindra Bolero Neo Plus
Image Source: auto.mahindra.com

Mahindra Bolero Neo Plus Specifications

Price 11.39 – 12.49 Lakh
Mileage14 – 16 KMPL (Approx)
Top Speed155 – 160 KM/H (Approx)
Engine2184 cc
Engine Type2.2L mHawk
Max Power118.35 bhp@4000rpm
Max Torque280Nm@1800-2800rpm
Seating Capacity9
Transmission TypeManual
Gear Box6
Fuel Tank Capacity60 L
Fuel TypeDiesel
EmissionBS VI 2.0

दोस्तों महिंद्रा कंपनी ने भारतीय बाज़ार मे अपनी न्यू बोलेरो नियो प्लस को लॉन्च कर दिया है इस कार की शुरुआती प्राइस 11.39 लाख (एक्स-शोरूम ) है और आगर इसके टॉप मॉडल की बात करे तो यह हमको 12.49 लाख (एक्स-शोरूम ) तक देखने को मिल जाती है I

कंपनी ने इस कार को दो वेरिएंट्स मे लॉन्च किया है NEO+P4 और Bolero NE0+P10, आगर दोनों वेरिएंट्स के प्राइस की बात करे तो NEO+P4 की प्राइस 11.39 लाख (एक्स-शोरूम ) है जबकि Bolero NE0+P10,की प्राइस 12.49 लाख (एक्स-शोरूम ) है I

कंपनी ने इस कार मे 2184 cc का इंजन दिया है जो की 118.35 bhp की पॉवर और 280Nm का टर्क जेनरेट करता है इसकी 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है I

न्यू बोलेरो नियो प्लस मे हमको डायमंड वाइट , नापोली ब्लैक , मैजेस्टिक सिल्वर जैसे 3 अलग-अलग कलर देखने को मिल जाते है I

Mahindra Bolero Neo Plus Features

Power Windows Front
Anti-Lock Braking System
Air Conditioner
Multi-Function Steering Wheel
USB Ports
8.9 Touch Screen
Bluetooth Connectivity
Speaker Fronts
Speaker Rear
Speed Sensing Auto Door Lock
Speed Alert
Engine Immobilizer
Door Ajar Warning
Seat Belt Warning
Electronic Brakeforce Distribution System
Day & Night Rear View Mirror
Passenger Airbag
Driver Airbag
Child Safety Locks
Central Locking
2 Airbag
PREMIUM INTERIORS TECH
Image Source: auto.mahindra.com

दोस्तों अगर कार के फीचर्स की बात करे तो कंपनी ने इसमें बहुत से यूनिक फीचर्स दिए है जो इस कार को बहुत ही यूनिक और प्रीमियम बना देती है इसमें हमको, टैकोमीटर , 8.9 इंच टचस्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी , पैसेंजर और ड्राईवर एयरबैग ,चाइल्ड सेफ्टी लॉक ,पॉवर स्टीयरिंग , आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल ,टर्बो चार्जर , 16-इंच अलॉय व्हील, ग्लोव कम्पार्टमेंट ,जैसे कई अन्य फीचर्स शामिल है I

Mahindra Bolero Neo Plus Dimensions Capacity

Length4400 mm
Width1795 mm
Height1812 mm
Wheel Base2680 mm
No Of Doors5

दोस्तों कंपनी ने इस कार मे हमको कम बज़ट मे एक लग्जरी स्पेस देने की कोशिश की है इस कार मे हमको अच्छा ख़ासा स्पेस देखने को मिल जाता है यही कारण है की इसमें 9 लोग बहुत ही आसानी से बैठकर लम्बे सफ़र का आनंद ले सकते है I

Mahindra Bolero Neo Plus Suspension, Steering, Brakes

Front SuspensionDouble Wish-Bone With Coil Spring And Stabilizer Bar
Rear SuspensionMulti-Link With Coil Spring And Stabilizer Bar
Steering TypeHydraulic
Steering ColumnTilt
Front Brake TypeDisc
Rear Brake TypeDrum
Alloy Wheel Size Front16 Inch
Alloy Wheel Size Rear16 Inch

यह भी पढ़े : New Skoda Superb Price, On-Road Price, Top Speed, Mileage, Reviews & Specs

महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस कार को टक्कर देने के लिए भारतीय बाज़ार मे kia Carens , Maruti Suzuki Ertiga, Toyota Rumion, जैसी कार भारतीय बाज़ार मे मौजूद है I

महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस की प्राइस कितनी है ?

11.39 – 12.49 लाख

महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस का माइलेज कितना है ?

14 – 16 KMPL (Approx)

महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस टॉप स्पीड कितनी है ?

155 – 160 KM/H (Approx)

महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस का इंजन कितने cc का है ?

2184 cc

महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस की सीटिंग कैपेसिटी कितनी है ?

9

Leave a Comment