Tata Altroz Price 2024, अब होगा कम बजट मे बड़ी कार लेने का सपना पूरा, शुरुआती कीमत मात्र 6.65 लाख

Tata Altroz Price 2024, अब होगा कम बजट मे बड़ी कार लेने का सपना पूरा, शुरुआती कीमत मात्र 6.65 लाख

Tata Altroz Price 2024
Image Source: cars.tatamotors.com

दोस्तों क्या आप कम बजट मे बड़ी कार लेना चाहते है ?, तो दोस्तों टाटा की अल्ट्रोज आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है ,अब होगा कम बजट मे बड़ी कार लेने का सपना पूरा I

टाटा अल्ट्रोज कार की सेल्लिंग यूनिट पर नज़र डाले तो इस कार की सेल्लिंग यूनिट दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है खबरों की माने तो इस कार के 60 हज़ार से भी ज्यादा मॉडल मार्किट मे सेल हो चुके है, चलिए जानते है कार की कुछ विशेष बातें I

Tata Altroz Specifications

Price6.65-10.80 Lakh
Mileage19-23 Kmpl
Top Speed160+ Km/H
Engine1497cc
Engine Type1.5 Turbo Charge Revotorq
Max Power88.77bhp@4000rpm
Max Torque200Nm@1250-3000rpm
Seating Capacity5
Fuel Tank Capacity37 L
Gear Box5
Transmission TypeManual
Ground Clearance165mm
Boot Space345 L

इस कार मे हमको 3 इंजन ऑप्शन देखने को मिल जाते है , डीजल ,पेट्रोल और CNG , कार के पेट्रोल इंजन की बात करे तो इसमें हमको 1.2 लीटर का इंजन देखने को मिलता है 1199 cc का यह इंजन 6000 rpm पर 85 bhp की पॉवर और 3300 rpm पर 113Nm का टर्क जेनरेट करता है

डीजल मे हमको 1.5 लीटर का टर्बो इंजन मिलता है जो 1497 cc का है यह 4000 rpm पर 89 bhp की पॉवर और 3000 rpm पर 200Nm का पीक टर्क जेनरेट करता है दोनों इंजन को 5 स्पीड मैनुएल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है,

सीएनजी मॉडल की बात करे तो यह 73 bhp की पॉवर और 103Nm का पीक टर्क जेनरेट करता है इसके साथ 6 स्पीड मैनुएल गियरबॉक्स को जोड़ा गया है I

Fuel TypeMileage
Altroz Petrol MT19 Kmpl
Altroz Turbo18 Kmpl
Altroz Diesel23 Kmpl
Altroz CNG26 KM/KG

कंपनी ने इस कार को 32 वरिंट्स और 6 कलर मे लॉन्च किया है , अगर पहले कलर की बात करे तो इसमें हमको ,आर्केड ग्रे ,डाउनटाउन ब्लू ,हारबर ब्लू ,अवेनुए वाइट ,ओपेरा ब्लू ,गोल्डन ,जैसे कलर देखने को मिल जाते है I

दोस्तों इस कार के बेस मॉडल की बात करे तो यह हमको 6.65 लाख मे देखने को मिल जाती है वही अगर हम इसके टॉप मॉडल की बात करे तो इसकी कीमत 10.80 लाख तक जाती है I

चलिए जानते है इसके कुछ महत्वपूर्ण वेरिएंट्स की कीमत I

VariantsPrice
Altroz XE (Base-Model) Petrol6.65 Lakh
Altroz XE (Base-Model) CNG7.65 Lakh
Altroz XZ Plus S (Top Selling) Petrol9.10 Lakh
Altroz XZ Plus S (Top Selling) CNG10.10 Lakh
Altroz XZ Plus S (Top Selling) Diesel10.40 Lakh
Altroz XZ Plus OS (Top Model) CNG10.64 Lakh
Altroz XZ Plus OS (Top Model) Petrol10.66 Lakh
Altroz XZ Plus OS (Top Model) Diesel10.88 Lakh
nk
Image Source: cars.tatamotors.com

Tata Altroz Features

Anti-Lock Braking System
Automatic Climate Control
Multi-Function Steering Wheel
Air Quality Control
Cruise Control
Rear Seat Centre ARM Rest
Power Windows Front
Power Windows Rear
Key Less Entry
Automatic Headlamps
Voice Assisted Sunroof
Tachometer
Leather Steering Wheel
Adjustable Headlights
Wheel Covers
Rear Window Defogger
Alloy Wheels

इस कार मे हमको ,रेडियो ,फ्रंट स्पीकर ,वायरलेस फ़ोन चार्जिंग ,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ,टच स्क्रीन ,7-इंच टचस्क्रीन,एप्पल कार प्ले ,USB पोर्ट ,डिजिटल क्लस्टर ,2 ड्राइव मोड ,पार्किंग सेंसर ,हीटर ,जैसे कई अन्य फीचर्स देखने को मिल जाते है I

दोस्तों अगर कार के सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो इसमें हमको हमको ,एंटी-लॉक ब्रकिंग सिस्टम ,एंटी-थेफ़्ट अलार्म ,2 एयरबैग ,ड्राईवर एयरबैग ,पैसेंजर एयरबैग ,डे और नाईट रियर व्यू मिरर ,सीट बेल्ट वार्निंग ,टायर प्रेशर मॉनिटर ,स्पीड अलर्ट ,ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स ,जैसे अन्य फीचर्स देखने को मिल जाते है I

कार की सेफ्टी रेटिंग की बात करे तो दोस्तों इस कार को ग्लोबल NCAP के द्वारा 5 स्टार रेटिंग दी गई है I

Tata Altroz Dimensions & Capacity

Height1523mm
Length3990mm
Width1755mm
Wheelbase2501mm
No Of Doors5

Tata Altroz को टक्कर देने के लिए भारतीय बाज़ार मे ,Tata Punch, Maruti Baleno, Tata Nexon, Tata Tiago, Hyundai i20, Maruti Suzuki Dzire, Maruti Swift, जैसी कई अन्य कार भारतीय बाज़ार मे मौजूद है I

यह भी पढ़े : New Suzuki V-Strom 800 DE Price, ऑन-रोड प्राइस, माइलेज, टॉप-स्पीड ,रिव्यू ,कलर ,जाने पूरी जानकारी I

Tata Altroz की प्राइस कितनी है ?

6.65-10.80 लाख

Tata Altroz का माइलेज कितना है ?

19-23 kmpl

Tata Altroz की टॉप स्पीड कितनी है ?

160 km/h

Tata Altroz का इंजन कितने cc का है ?

1497 cc

Tata Altroz की ग्राउंड क्लीयरेंस कितनी है ?

165 mm

Tata Altroz मे बूट स्पेस कितना है ?

345 L

Leave a Comment