Ola S1 Pro VS Ather 450X Price 2024 ,कौन-सा इलेक्ट्रिक स्कूटर है दमदार, जाने हमारे साथ

Ola S1 Pro VS Ather 450X Price 2024 ,कौन-सा इलेक्ट्रिक स्कूटर है दमदार, जाने हमारे साथ

Ola s1 pro Ather 450x

भारतीय बाज़ार मे OLA S1 Pro और Ather 450X दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर ने धूम मचा रखी है ,दोस्तों दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर अपनी विशेष खासियत के लिए जाने जाते है अगर इनकी कीमत पर नज़र डाले तो OLA S1 Pro की शुरुआती कीमत 1.29 लाख है वही अगर हम Ather 450X की बात करे तो इसकी शुरुआती कीमत 1.37 लाख है I

Ola S1 Pro VS Ather 450X Specifications

OLA S1 PROAther 450X
Price = 1.29 LakhPrice = 1.37 Lakh
Range = 195 KMRange = 150 KM
Top Speed = 120 KMPHTop Speed = 90 KMPH
Motor Power = 11 KWMotor Power = 6.4 KW
Battery Capacity = 4 KWHBattery Capacity = 3.7 KWH
Charging Time = 6.5 HCharging Time = 5.5 H

Ola S1 Pro

दोस्तों सबसे पहले बात करते है Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की जिसने भारतीय बाज़ार मे बहुत सुर्खियाँ बटोरी है इसकी शुरुआती कीमत 1.29 लाख है I

इसके इंजन परफॉरमेंस की बात करे तो इसमें हमको 4 kwh कैपेसिटी वाली लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है जिसके साथ 8500 पॉवर की मोटर को जोड़ा गया है यह मोटर 8.5 kw की पॉवर और 58 nm का पीक टर्क जेनरेट करती है दोस्तों इसके एक्सीलारेशन की बात करे तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ 2.6 सेकंड मे 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ने मे सक्षम है I

FVF
Image Source: www.olaelectric.com

दोस्तों हमने खुद Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट ड्राइव ली और जाना की इसकी परफॉरमेंस कैसी है दोस्तों अगर हम इसकी बैटरी चार्जिंग कैपेसिटी की बात करे तो यह स्कूटर फुल चार्ज होने मे 6.5 से 7.5 घंटे का समय लेता है दोस्तों अगर हम इसके फ़ास्ट चार्जर की बात करे तो 30 मिनट 50 % तक बैटरी को चार्ज कर सकता है I

Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की फुल चार्ज बैटरी की कैपेसिटी की बात की जाए तो हमारे द्वारा टेस्ट किया गया की यह सिंगल चार्ज मे 172 किलोमीटर तक जाने मे सक्षम है I

Ola S1 Pro Features

Speedometer
Tripmeter
Anti-Theft Alarm
Bluetooth, WIFI
Music Control
Combine Braking System
MoveOS 4 Operating System
Internet Connectivity
Aluminium alloy wheel
Navigation Assist

Ola S1 Pro मे आगे का सस्पेंशन सिंगल फोर्क का मिलता है और पीछे का सस्पेंशन मोनोशॉक के रूप मे मिल जाता है इसमें फ्रंट और रियर दोनों ही ब्रेक डिस्क दिए हुए है इसमें हमको ट्यूबलेस टायर देखने को मिल जाते है 12 इंच का अलॉय व्हील देखने को मिलता है 220 mm फ्रंट ब्रेक डायमीटर के साथ I

Ola S1 Pro Dimensions

Length1859mm
Width712mm
Height1160mm
Ground Clearance165mm
Saddle Height792mm
Wheelbase1359mm
Kerb Weight125 Kg

दोस्तों कंपनी का दावा है की कंपनी ने 2023 मे Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर के 2 लाख से भी ज्यादा स्कूटर को सेल किया है अगर दोस्तों आप भी किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश मे है तो यह स्कूटर आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है I

यह भी पढ़े : BYD Seal price 2024,लग्जरी इलेक्ट्रिक कार की एंट्री, रेंज 650 km,टॉप स्पीड 180 kmph

Ather 450X

400X 1
Image Source: www.atherenergy.com

Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करे तो दोस्तों यह स्कूटर भी भारत मे बहुत ही ट्रेंडिंग मे है, खबरों की मने तो दोस्तों Ather कंपनी ने 2023 मे इसके 9 हज़ार से भी ज्यादा मॉडल को सेल किया है इसके ट्रेंडिंग मे रहने का कारण इसके लुक और फीचर्स को बताया जा रहा है I

Ather 450X मे हमको 6 कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते है जो इस प्रकार है ,कॉस्मिक ब्लैक ,साल्ट ग्रीन ,लूनर ग्रे ,स्टील वाइट ,ट्रू रेड ,स्पेस ग्रे ,जैसे कलर शामिल है I

इसके इंजन की बात करे तो दोस्तों कंपनी ने इसके इंजन पॉवर और इसकी रेंज को लेकर बहुत ही बड़े-बड़े दावे किए है चलिए जानते है इसके इंजन की पूरी डिटेल

Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर मे 3.7 kwh की बैटरी मिल जाती है जो लिथियम आयन की बनी है दोस्तों इसमें मोटर पॉवर हमको 6.4 kw का देखने को मिल जाता है अगर इसके एक्सीलरेशन की बात करे तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र 3.3 सेकंड मे 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ने मे सक्षम है

दोस्तों कंपनी ने इसके 2 वेरिएंट को लॉन्च किया है और दोनों वेरिएंट की परफॉरमेंस अलग-अलग है इसमें हमको स्टैण्डर्ड और प्रो वेरिएंट देखने को मिलते है दोस्तों प्रो वेरिएंट की बैटरी को फुल चार्ज होने मे 5 घंटे 50 मिनट का समय लगता है वही अगर दोस्तों स्टैण्डर्ड वेरिएंट की बात करे तो इसको फुल चार्ज होने मे 15 घंटे 30 मिनट का समय लगता है Ather 450X का फ़ास्ट चार्जर इसको 3 घंटे 30 मिनट मे 75% तक चार्ज करने मे सक्षम है

Ather 450X Features

Combine Braking System
Android OS Operating System
Snapdragon 212 Processor
Speedometer
Odometer
Tripmeter
Riding Mode
7-inch Touchscreen
LED Headlight
LED Turn Signal Lamp
Bluetooth Connectivity
Anti-Theft Alarm

Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर मे हमको बहुत से यूनिक फीचर्स देखने को मिल जाते है जो इस स्कूटर को बहुत ही आकर्षक बना देते है इसमें हमको WIFI और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी देखने को मिल जाती है जिसकी मदद से आप संगीत सुन सकते है और अर्जेंट कॉल को भी अटेंड कर सकते है दोस्तों इसकी सेफ्टी को ध्यान मे रखते हुए कंपनी ने इसमें कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम दिया है इसमें हमको फ्रंट ब्रेक डायमीटर 200 mm का और रियर ब्रेक डायमीटर 190 mm का देखने को मिल जाता है दोनों टायर मे हमको डिस्क ब्रेक भी मिल जाते है

Ather 450X Dimensions

Width739mm
Length1891mm
Height1114mm
Ground Clearance170mm
Wheelbase1296mm
Saddle Height780mm
Kerb Weight111.6 kg

Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर मे कंपनी ने बैटरी वारंटी 5 साल की दी है और दूरी मे 60,000 किलोमीटर तक चली हो ,इसमें हमको चार्जर की भी वारंटी मिल जाती है जो कंपनी के द्वारा 3 साल की दी गई है I

यह भी पढ़े : Lexus LM 350h Price 2024, रॉयल मिनी हाउस कार टॉप क्लास फीचर्स, टॉप स्पीड ,माइलेज, जाने हमारे साथ

Ola S1 Pro की कीमत कितनी है ?

1.29 लाख

Ola S1 Pro की रेंज कितनी है ?

195 km

Ather 450X की कीमत कितनी है ?

1.37 लाख

Ather 450X की रेंज कितनी है ?

150 km

Ather 450X की टॉप स्पीड कितनी है ?

90 kmph

Leave a Comment