New Mercedes-Benz GLA Facelift 2024,आ गई भारतीय बाज़ार मे धूम मचाने मर्सिडीज़ की लग्जरी कार ,शुरुआती कीमत 50.50 लाख से शुरू

New Mercedes-Benz GLA Facelift 2024,आ गई भारतीय बाज़ार मे धूम मचाने मर्सिडीज़ की लग्जरी कार ,शुरुआती कीमत 50.50 लाख से शुरू, अधिक जानकारी के लिए डिटेल यहाँ देखे

New Mercedes-Benz GLA Facelift 2024

New Mercedes-Benz GLA Specifications :

Price50.50 – 56.90 Lakh
Engine1332cc – 1950cc
Power160.92 – 187.74bhp
Torque400nm – 270nm
SunroofPanoramic
Drive Type2WD/AWD
Mileage17.4 – 18.9KMPL
Drive TypeAWD

New Mercedes-Benz GLA को न्यू लुक और जबरदस्त फीचर्स के साथ पेश किया गया है अगर बाहरी डिज़ाइन की बात करे तो कुछ मामूली बदलाव देखने को मिल जाते है और इंटीरियर मे भी कुछ सेफ्टी फीचर पर ध्यान दिया गया है

GLA Price On-Road List Variants :

GLA 200 Diesel (Base Model)50.50 Lakh
GLA 200D 4 MATIC Diesel54.75 Lakh
GLA 200D 4 MATIC AMG Line Diesel56.90 Lakh
MERCEDES 2

Engine And Transmission:

Engine TypeOM 651 DE 22LA
Displacement1950
Max Power187.74bhp@3800rpm
Max Torque400nm @1600-2600rpm
No of Cylinders4
Valves Per Cylinder4
Turbo Chargeryes
Gear Box8- Speed DCT
Drive TypeAWD
Transmission TypeAutomatic

प्रोग्रेसिव लाइन मे हमको एक डिज़ाइन इल्यूमिनेटेड ट्रिम मिल जाता है जबकि AMG लाइन मे कार्बन ट्रिम मिल जाता है

New Mercedes-Benz GLA को प्रोग्रेसिव लाइन और AMG लाइन मे बेचा जाएगा , AMG लाइन मे लेवल डीजल इंजन मिलेगा और प्रोग्रेसिव लाइन मे हमको पेट्रोल और डीजल दोनों के ऑप्शन मिल जाते है

इसका पेट्रोल इंजन हमको 1.3 लीटर यूनिट का मिल जाता है जो 160 bhp की अधिकतम पॉवर और 270 nm का पीक टर्क उत्पन्न करता है यह 7 स्पीड ड्यूल क्लच आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ मिलता है यह 8.9 सेकंड मे 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ने मे सक्षम है इसकी क्लेम्ड फ्यूल एफिशिएंसी 17.4 किलोमीटर प्रति लीटर की है

uu

इसके डीजल इंजन की बात करे तो 2.0 लीटर का डीजल इंजन मिलता है जो 187 BHP का अधिकतम पॉवर आउटपुट और 400nm का पीक टर्क उत्पन्न करता है इसमें 8 स्पीड ड्यूल क्लच आटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है इस इंजन के कारण ही GLA 7.5 सेकंड मे 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ने मे सक्षम है इसकी क्लेम्ड फ्यूल एफिशिएंसी 18.9 किलोमीटर प्रति घंटा है

Interior:

MG 2
Tachometer
Digital Cluster
Leather Steering Wheel
Glove Compartment
Digital Odometer

इसके इंटीरियर की बात करे तो कंपनी ने इसमें कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए है जो की कार को बहुत ही सुरक्षित बनाती है और इसको लग्जरी इंटीरियर लुक भी देती है इसमें ” टैकोमीटर” डिजिटल क्लस्टर “लेदर स्टीयरिंग व्हील” ग्लोव कम्पार्टमेंट “डिजिटल ओडोमीटर” जैसे फीचर शामिल है

Safety Features:

Anti-lock Braking System
Child Safety Locks
360 Degree Camera
Speed Alert
Engine Immobilizer
Side Airbag Front
Tyre Pressure Monitor
Door Ajar Warning
Day and Night Rear View Mirror
Passenger Airbag
Driver Airbag
Central Locking

इसके सेफ्टी फीचर की बात करे तो हमको इसमें “सेंट्रल लॉकिंग” ड्राईवर एयर बैग” पैसेंजर एयरबैग” डे एंड नाईट रियर व्यू मिरर” डोर अजर वार्निंग” स्पीड अलर्ट” साइड एयरबैग” फ्रंट टायर प्रेशर मॉनिटर”जैसी अन्य सुविधा शामिल है

Dimensions and Capacity:

Width2020mm
Length4412mm
Height1616mm
Seating Capacity5
Wheel Base2729mm
No of Doors5
Kerb Weight1570 Kg
Front Tread1605mm

इसके डाइमेंशन्स और कैपेसिटी की बात करे तो कंपनी ने इस पर भी काफी ध्यान दिया है इसमें लम्बाई 4412 mm,ऊंचाई 16 16 mm और चड़ाई 2020 mm की मिल जाती है सीटिंग कैपेसिटी मे 5 सीट मिल जाती है डोर संख्या की बात करे तो यह हमको 5 मिल जाते है

Exterior:

एक्सटीरियर मे हमको पॉवर एडजस्टेबल रियर व्यू मिरर, अलॉय व्हील,रियर स्पोइलेर,पैनोरमिक सनरूफ, बूट ओपनिंग आटोमेटिक, इलेक्ट्रिक फोल्डिंग रियर व्यू मिरर, LED हेडलाइट, LED DRLS, LEDटेललाइट और अन्य भी महत्वपूर्ण फीचर मिल जाते है

ttt6

इसमें आपको LED हैंडलैंप और टेललैंप का नया ऑप्शन भी मिल जाता है इसके साथ ही हमको न्यू अलॉय व्हील मिल जाते है प्रोग्रेसिव लाइन मे 18-इंच यूनिट मिल जाती है जबकि एएमजी लाइन मे 19-इंच यूनिट मिल जाती है

Suspension Steering Brakes:

इसमें हमको 7.5 सेकंड का एक्सीलारेशन मिल जाता है अलॉय व्हील साइज़ 18-इंच का मिलता है ब्रेक टाइप मे हमको डिस्क ब्रेक मिल जाते है स्टीयरिंग टाइप इलेक्ट्रिक मिलता है फ्रंट सस्पेंशन एयर वाले मिल जाते है

Fuel and Performance:

Fuel TypeDiesel
Diesel Mileage18.9kmpl
Emission Norm ComplianceBSV12.0
Top Speed219Kmph

यह भी पढ़े : Tata Punch EV: आम आदमी के बजट की कार,कीमत मात्र 10.98 लाख I

Leave a Comment