New Kawasaki Z900: इसकी रफ़्तार के आगे फेल है सारी बाइक,जाने माइलेज और फीचर्स

New Kawasaki Z900: इसकी रफ़्तार के आगे फेल है सारी बाइक ,जाने माइलेज और फीचर्स ,शुरुआती कीमत मात्र 9.29 लाख,

New Kawasaki Z900
Image Source: www.kawasaki-india.com

New Kawasaki Z900 बाइक को कावासाकी कंपनी ने हाल ही मे भारत मे लॉन्च किया है आपको बता दे दोस्तों यह एक जापानी कंपनी है जिसने भारत मे अपनी न्यू बाइक को लॉन्च किया है और यह दावा किया है की इसकी रफ़्तार के आगे अच्छी से अच्छी बाइक फेल है चलिए जानते है इसके बारे मे की क्या है इसमें ख़ास I

New Kawasaki Z900 Specifications

Price9.29 Lakh
Mileage18 Kmpl
Top Speed196 Kmph
Engine948cc
Engine TypeLiquid-cooled,4-stroke in Line Four
Max Power125PS @ 9500 rpm
Max Torque98.6 Nm @ 7700 rpm
Gear Box6
Fuel Capacity17 L
No Of Cylinders4
Emission Typebs6-2.0
New Kawasaki Z900 बाइक के इंजन पॉवर की अगर बात करे दोस्तों तो यह हमको बहुत ही जबरदस्त रूप मे देखने को मिलता है इसका इंजन पॉवर किसी SUV कार से काम नही है दोस्तों यह बाइक बड़ी से बड़ी SUV कार को टक्कर दे सकती है चलिए जानते है इसके इंजन की पॉवर कितनी है I

New Kawasaki Z900 मे हमको लिक्विड कूल्ड 948cc, 4 स्ट्रोक इंजन देखने को मिलता है जो 9500 rpm पर 125 hp पावर और 7700 rpm पर 98.6 nm का टर्क जेनरेट करता है जो 6 गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है I

इसमें हमको 17 लीटर फ्यूल टैंक की कैपेसिटी देखने को मिल जाती है अगर फ्यूल टैंक की डिज़ाइन की बात करे तो इसको बहुत ही यूनिक और मस्कुलर लुक दिया गया है जो देखने मे बहुत ही आकर्षक लगता है दोस्तों अगर इस बाइक की ऑन-रोड प्राइस की बात करे तो यह हमको 10 लाख रुपए तक की पड़ जाती है I

MMM1
Image Source: www.kawasaki-india.com

New Kawasaki Z900 Features

Mobile Connectivity
Speedometer
Digital Instrument Console
Dual Channel ABS
Tripmeter
Power Modes
Odometer
Passenger Footrest
Traction Control
LED Taillight
Dual Disc

New Kawasaki Z900 के फीचर्स की बात करे तो इसमें हमको एक से बढ़कर एक यूनिक फीचर्स देखने को मिल जाते है जो एक प्रीमियम कार मे देखने को मिलते है I

कावासाकी Z900 मे हमको ड्यूल चैनल एबीएस देखने को मिलता है दोस्तों ड्यूल चैनल एबीएस मे दो अलग-अलग ब्रेक चैनल होते है, एक जो आगे के व्हील को कंट्रोल करता है और दूसरा जो पीछे के व्हील को कंट्रोल करता है जिसके कारण हमारी बाइक की सेफ्टी को और ब्रेकिंग सिस्टम को मजबूती मिलती है साथ ही इसमें हमको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है राइडिंग मोड्स का फीचर देखने को मिलता है इस बाइक का वजन 212 किलोग्राम है I

RR
Image Source: www.kawasaki-india.com

इसमें हमको, इन्टरनेट कनेक्टिविटी ,पावरमोड ,LED हेडलाइट ,LED टेललाइट ,LED टर्न लैंप ,प्रोजेक्टर हेडलाइट ,लो आयल इंडिकेटर ,लो फ्यूल इंडिकेटर ,स्प्लिट टाइप सीट ,41mm इनवर्टेड फोर्क रिबाउंड डंपिंग और स्प्रिंग प्रीलोड एडजस्टमेंट/120 mm का फ्रंट सस्पेंशन मिल जाता है अगर रियर सस्पेंशन की बात करे तो इसमें हमको हॉरिजॉन्टल बेक लिंक रिबाउंड डंपिंग और स्प्रिंग प्रीलोड एडजस्टमेंट/140 mm देखने को मिल जाता है I

इसमें हमको अलॉय व्हील ,ट्यूबलेस टायर ,मिल जाते है अगर बाइक के फ्रंट ब्रेक डायमीटर की बात की जाए तो यह हमको 300 mm का और रियर ब्रेक डायमीटर 250mm का देखने को मिल जाता है इस बाइक मे 2 कलर ऑप्शन देखने को मिलते है पहला कलर मैटेलिक मैट डार्क ग्रे और दूसरा कलर मैटेलिक मैट ग्राफेनी स्टील ग्रे,यह दोनों कलर देखने मे बहुत ही आकर्षक लगते है इसमें हमको फ्रंट टायर प्रेशर 36 PSI और रियर टायर प्रेशर 42 PSI देखने को मिलता है इस बाइक मे 17-इंच के टायर दिए गए है I

New Kawasaki Z900 Dimensions

Length2070mm
Width825mm
Height1080mm
Ground Clearance145mm
Wheelbase1455mm
Saddle Height820mm
कावासाकी Z900 मे हमको ग्राउंड क्लीयरेंस 145mm का देखने को मिलता है जो बाइक को ख़राब रास्तो से होने वाली क्षति से बचाता है इस बाइक को कम हाइट के लोग भी चला सकते है क्योंकि इसकी सैडल हाइट 820 mm रखी गई है जिस कारण छोटी हाइट होने के बाद भी आप इस बाइक को आसानी से चला सकते है बाइक मे व्हील बेस भी 4 फीट 9 इंच का दिया गया है दोस्तों अगर आप व्हील बेस को लेकर कंफ्यूज है तो आपको बता दे की दोनों टायर के बीच की दूरी को व्हील बेस कहा जाता है जोकि इस बाइक मे हमको बहुत ही अच्छे से देखने को मिल जाता है कंपनी का दावा है की इस बाइक को कंपनी ने हर सेफ्टी फीचर्स से लेस रखा है I

यह भी पढ़े : Maruti Suzuki Fronx price 2024: अब होगा असली मुकाबला दमदार माइलेज और जबरदस्त फीचर्स के साथ आ गई I

New Kawasaki Z900 Other Features

TransmissionManual
Tyre SizeFront 120/70-17, Rear 180/55-17
Wheel SizeFront 431.8mm, Rear 431.8mm
Drive TypeChain Drive
Body TypeSports Naked Bike
Compression Ratio11,8:1
Stroke56mm
Bore73.4mm
ClutchWet Multi-Disc, Manual
Fuel SupplyFuel Injection
StartingSelf-Start Only
Valve Per Cylinder4
Cooling SystemLiquid Cooled
New Kawasaki Z900 बाइक को टक्कर देने वाली बाइक की बात की जाए तो इसमें शामिल है Triumph Street Triple R ,Yamaha R3, Triumph Tiger 900, Ducati Scrambler1100, Ducati Monster, जैसी अन्य बाइक भी शामिल है जो कावासाकी Z900 को भारतीय बाज़ार मे टक्कर दे सकती है I

कावासाकी कंपनी ने फरवरी माह मे ही अपनी दो बाइक्स को लॉन्च किया है जिसमे New Kawasaki Z900 और Kawasaki Ninja 500 शामिल है यह दोनों बाइक भारतीय बाज़ार मे लॉन्च हो चुकी है जल्दी ही यह बाइक भारतीय शोरूम मे मिलना स्टार्ट हो जाएगी लिमिटेड एडिशन के साथ I

New Kawasaki Z900 की प्राइस कितनी है ?

9.29 लाख

New Kawasaki Z900 की ऑन-रोड प्राइस कितनी है ?

10 लाख

New Kawasaki Z900 का इंजन कितने cc का है ?

948cc

New Kawasaki Z900 का माइलेज कितना है ?

15-18 kmpl

Leave a Comment