New Hero Xtreme 125R: 95 हज़ार रुपए मे घर लाओ

New Hero Xtreme 125R: 95 हज़ार रुपये मे घर लाओ ,डिज़ाइन ,स्पेसिफिकेशन ,फीचर के बारे मे जाने, शुरुआती कीमत मात्र 95 हज़ार से शुरू.

New Hero Xtreme 125R:
Image Source: www.heromotocorp.com

न्यू हीरो एक्सट्रीम 125R स्पेसिफिकेशन :

Price95000
Mileage66Kmpl
Top Speed105+ km/h
Displacement124.7cc
TransmissionManual
Engine Type4 stroke
Fuel Capacity10 L
Max Power11.55ps@8250rpm
Max Torque10.5nm@6000rpm
Ground Clearance180mm
Kerb Weight136kg
wheel Base1319mm

न्यू हीरो एक्सट्रीम 125R बाइक को भारतीय बाजार मे लॉन्च कर दिया गया हैं यह बाइक 2 वेरिएंट मे लॉन्च की गई है जिसमे एक IBS और दूसरी ABS के साथ लॉन्च की गई हैं I IBS वैरिएंट की कीमत 95000 रुपये और ABS की कीमत 99.500 रुपये एक्स शोरूम हैं I

न्यू हीरो एक्सट्रीम 125R बाइक मे माइलेज 66kmpl का मिल जाता है बाइक के फ्यूल टैंक की डिज़ाइन भी काफी आकर्षक है इसकी क्षमता 10 L की मिल जाती हैं ग्राउंड क्लीयरेंस 180mm का मिल जाता है और इंजन 4 स्ट्रोक का मिल जाता है कंपनी ने बाइक को तीन कलरों के साथ लॉन्च किया है I

ft
Image Source: www.heromotocorp.com

न्यू हीरो एक्सट्रीम 125R फीचर :

ABSSingle Channel
SpeedometerDigital
OdometerDigital
TripmeterDigital
TachometerDigital
Body TypeSports bikes
Front BrakeDisc
Rear BrakeDrum
Instrument ConsoleDigital

न्यू हीरो एक्सट्रीम 125R फीचर की बात करे तो इसमें हमको ,इंस्ट्रूमेंट कंसोल ,टैकोमीटर, ओडोमीटर ,स्पीडोमीटर ,एबीएस ट्रिपमीटर जैसे बहुत से फीचर मिल जाते है जो की बाइक को बहुत ही आकर्षक बना देते है I

downloadll
Image Source: www.heromotocorp.com

डाइमेंशन्स और कैपेसिटी :

Width793mm
Length2009mm
Height1051mm
Seat TypeSplit

न्यू हीरो एक्सट्रीम 125R बाइक मे लम्बाई 2009 mm, ऊचाई 1051 mm और चौड़ाई 793 mm की मिल जाती है बाइक मे पीक पॉवर 11.55 PS@ 8250 RPM का मिलता है ड्राइव टाइप मे चैन ड्राइव मिलती है.

न्यू हीरो एक्सट्रीम 125R बाइक मे 125cc का नया एयर-कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 8000 RPM पर 11.5 BHP की पॉवर जेनरेट करता हैं जिसे 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया हैं I

हीरो एक्सट्रीम 5.9 सेकंड मे ही 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार प्राप्त कर सकती हैं I

कुछ मुख्य ख़ासियत:

हीरो एक्सट्रीम 125R मे एयर कूल्ड इंजन लगाया है यह एक फसर्ट इन सेगमेंट इंजन है इसमें खास इंजन बैलेंसर टेक्नोलॉजी (EBT) दी गई है , बाइक के फ्रंट टायर मे 276 मीमी के डिस्क ब्रेक दिए गए है और पिछले टायर मे ड्रम ब्रेक मिल जाते है जो की बाइक को काफी सुरक्षित बनाते है बाइक मे 120/80 सेक्शन के रियर टायर के साथ एलॉय व्हील के पहिये मिल जाते है I

बाइक मे ईंधन क्षमता को बढाने के लिए i3s आइडल स्टॉप स्टार्ट सिस्टम की सुविधा भी मिल जाती है शोवा की मदद से इस बाइक मे फ्रंट और रियर सस्पेंशन को विकसित किया गया है .

अगर बाइक डिज़ाइन की बात की जाए तो इसमें एक्सट्रीम 200s के सामान ही हेडलाइट यूनिट फुल LED लाइटिंग दी गई है I

k7 compressed
Image Source: www.heromotocorp.com

हैंडलैंप अपफ्रंट के कारण यह बाइक काफी आकर्षक लुक देती है बाइक की लाइटिंग इसको बहुत ही स्पोर्टी और प्रीमियम बना देती है I

हीरो एक्सट्रीम 125R मे सस्पेंशन मे टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर मे मोनोशोक यूनिट मिल जाते है इन सभी विशेषताओं को देखा जाए तो यह बाइक अपने आप मे ही बहुत लाजवाब बन जाती है स्पोर्टी और प्रीमियम लुक के साथ आरामदायक राइडिंग का अनुभव प्रदान करती है I

हीरो की एक्सट्रीम 125R बाइक मोस्ट अपडेटेड और पॉवरफुल बाइक की सूची मे शामिल होने जा रही है अगर मुकाबले की बात करे तो इसका मुकाबला ,बजाज पल्सर NS125 और TVS रेडर 125, बाइक से मुकाबला होना निश्चित है I

20 फ़रवरी से यह बाइक सभी हीरो के शोरूम पर मिलना शुरू हो जाएगी I जिसका लोगो को काफी समय से इंतजार था खबरों और कंपनी के दावों की मने तो हीरो एक्सट्रीम 125R बाइक को काफी पसंद किया गया है कीमत के लिहाज़ से भी इसको बहुत ही पसंद किया गया है कंपनी ने बाइक का प्राइस बजट फ्रेंडली रखा है I

Tata Punch EV: आम आदमी के बजट की कार,कीमत मात्र 10.98 लाख I अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे

Leave a Comment