Tata Punch EV: आम आदमी के बजट की कार,कीमत मात्र 10.98 लाख I

Tata Punch EV: आम आदमी के बजट की कर, कीमत मात्र 10.98 लाख से शुरू टॉप मॉडल 15.49 लाख मे I कीमत,रेंज और फीचर, स्पेस ,विवरण यहाँ देखें I

Tata Punch EV:
Image Source: www.ev.tatamotors.com

टाटा पंच ईवी के स्पेसिफिकेशन :

Car price10.98 lakh
Fuel TypeElectric
Battery Capacity25 to 35 kwh
Charging Time50 mins
TransmissionAutomatic
Driving Range315 to 421 km
Seating Capacity5
Power80.46-120.69bhp
Boot Space366L
Body TypeSUV
Ground Clearance190mm
Max Torque(nm@pm)114nm
punnn7 compressed
Image Source: www.ev.tatamotors.com
pun33 compressed
Image Source: www.ev.tatamotors.com

टाटा पंच ईवी कार प्राइस :

टाटा पंच ईवी कार प्राइस 10.98 लाख से शुरू हो कर 15.49 लाख तक जाती हैं बेस मॉडल 10.98 लाख और टॉप मॉडल 15.49 लाख मे मिल जाता हैं

21 हज़ार रुपए के टोकन अमाउंट के साथ बुकिंग शुरू कर दी हैं कंपनी के अनुसार टाटा पंच ईवी कार को आम आदमी के बजट के अनुसार बनाया गया हैंI

punnnh9 compressed

टाटा पंच ईवी कार प्राइस सूची:

Punch EV SmartR 10.99 Lakh ( Ex-showroom)R 11.70 lakh (on road price)
Punch EV Smart plusR 11.49 Lakh ( Ex-showroom)R 12.23 Lakh (on road price)
Punch EV AdventureR 11.99 Lakh ( Ex-showroom)R 12.76 Lakh (on road price)
Punch EV EmpoweredR 12.79 Lakh ( Ex-showroom)R 13.61 Lakh (on road price)
Punch EV Empowered plusR 13.29 Lakh ( Ex-showroom)R 14.14 Lakh (on road price)

टाटा पंच ईवी कार सेफ्टी फीचर :

Impact sensing Auto Door Unlock
Electronic sensing control
Tyre Pressure Monitor
Anti lock Braking System
No of Airbags 6
Day and Night Rear View Mirror

टाटा पंच ईवी कार मे 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा , इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल , एंटी लॉक ब्रकिंग सिस्टम , डे एंड नाईट रियर व्यू मिरर , ऑटो डोर अनलॉक ,

p6 compressed

टाटा पंच ईवी कार डायमेंशन:

कार की लम्बाई 3827mm और कार की चोडाई 1742mm तक मिल जाती हैं कार मे ऊंचाई भी 1615mm तक मिल जाती है जो की कार के इंटीरियर लुक को बहुत ही आकर्षक बनाती है बूट स्पेस भी 366 L का मिल जाता है ग्राउंड क्लीयरेंस 190mm का मिल जाता है जो की एक कार को ख़राब सड़को और ऊचें ऊचें ब्रेअकरो के नुकसान से बचाता हैं

टाटा पंच ईवी इंटीरियर:

पंच ईवी के इंटीरियर मे 360 डिग्री कैमरा ,ड्यूल-टोन अपहोल्सट्री, AQS डिस्प्ले ,ब्लाइंड स्पॉट मोनिटर, सनरूफ ,ऑटो फोल्ड ओआरवीएम,वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, 7 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर , एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी ,10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट जैसे फीचर शामिल हैं I

टाटा पंच ईवी रोचक ख़बर :

टाटा पंच ईवी की बुकिंग 21 हज़ार रुपया के साथ लॉन्च के कुछ समय पहले से ही शुरू कर दी गई थी I टाटा मोटर्स इस से पहले भी 3 ईवी कार लॉन्च कर चूका है I कंपनी का दावा है की टाटा पंच ईवी को बहुत ही एडवांस फीचर के साथ लॉन्च किया है जो ग्राहकों को आकर्षक करेगी I

कंपनी ने ग्राहकों के लिए 5 कलर और 8 वैरिएंट के साथ कार को लॉन्च किया है कार मे दो प्रकार के बैटरी आप्शन मिल जाते हैं 25KWH (82 PS/114Nm) और 35KWH (122 PS/190Nm) का आप्सिंशन दिया गया है 25KWH बैटरी वाले मॉडल की चार्ज रेंज 315 किलोमीटर है 35KWH बैटरी वाले मॉडल की चार्ज रेंज 421 किलोमीटर तक हैं सीटिंग कैपेसिटी 5 है जिसमे पांच लोग आसानी से बैठ सकते हैं I

टाटा मोटर्स कंपनी भारत मे सबसे ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक कार बेचने वाली कंपनी मानी जाती है अगर तुलना की बात की जाए तो टाटा पंच ईवी को टक्कर देने के लिए ,टाटा नेक्सन ईवी ,टाटा टियागो ईवी ,महिंद्रा XUV400 ईवी, एमजी कॉमेट ईवी ,जैसी कार मौजूद हैं I

Hyundai Creta facelift की कीमत 11 लाख से शुरु, अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे :https://shivucar.com/hyundai-creta-facelift-

Leave a Comment