New Hyundai Creta facelift की कीमत 11 लाख से शुरु

Hyundai Creta facelift की कीमत 11 लाख से शुरु है और टॉप मॉडल की कीमत 18 लाख रुपए तक तय की गई है I हुंडई कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए 25000 हज़ार रुपए के टोकन के साथ बुकिंग शुरू कर दी है

Hyundai Creta facelift की कीमत 11 लाख से शुरु

Hyundai Creta facelift Specification(विशेष विवरण)

Starting price10.92 lakh
Mileage Kmpl15-20 kmpl
Fuel TypePetrol-Diesel 1.5L engine
TransmissionManual-Automatic
Engine1497cc
Seat Capacity5
Max Torque144nm@4500rpm
Ground Clearance200mm
Fuel Tank40L
Max Power155ps @ 6300rpm
Cylinders4
Hyundai creta suv highlight small 800x530 2 infotainment Cluster screen

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट फीचर

हुंडई कंपनी के हवाले से कहा गया है की कंपनी ने इस कार मे बहुत ही जबरदस्त फीचर शामिल किए है जो की कार को बहुत ही आकर्षक बनाते हैं I फीचर इस प्रकार है की :

स्प्लिट हेडलैंप ,अलॉय व्हील्स, फुल LED DRLS, टेलगेट,LED लाइट बार्स,360 डिग्री कैमरा ,न्यू ऐर्कोन पैनल ,10.24-इंच ड्राइवर्स डिस्प्ले,लार्ज इंफोटेनमेंट स्क्रीन मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ,प्रीमियम ऑडियो सिस्टम I

इसमें हमको इन-बिल्ड नेविगेशन,ब्लुलिंक कनेक्टिविटी ,ब्लाइंड व्यू मोनिटरिंग की कई थीम भी शामिल है I

क्रेटा फेसलिफ्ट के लुक को बहुत ही आकर्षक बनाया गया है इसमें नए टेल गेट के साथ ही पूरी चोडाई को दिया गया है और इसमें LED लाइटिंग बार दिया गया है अगर अलॉय व्हील की बात करे तो हमको इसमें 17 से 18 इंच के व्हील मिल जाते है जो कार को बहुत ही आकर्षक बना देते है I

cretahighlightbig2

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट ऑन रोड प्राइस :

Creta E (Base-Model) Petrol11 Lakh
Creta EX Petrol12.18 Lakh
Creta E (Base-Model) Diesel12.45 Lakh
Creta EX Diesel13.68 Lakh
Creta S Diesel (mileage 21.8kmpl)14.89 Lakh
Creta SX(O) Diesel AT DT (Top-Model) Mileage 19.1Kmpl20.15 Lakh
Creta SX(O) Turbo DCT DT (Top-Model) Mileage 18.1Kmpl20.15 Lakh

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट कलर :

Hyundai Creta facelift के कलर की बात करे तो यह कार हमको 6 प्रकार के क़लरों मे मिल जाती है जो इस प्रकार है फायरी रेड ,रेंजर खाकी, अब्य्स ब्लैक ,टाइटन ग्रे ,डेनिम ब्लू ,एटलस वाइट और साथ ही साथ 7 प्रकार के वेरिएन्ट्स भी मिल जाते हैं जो इस प्रकार है E, EX, S, S(O), SX, SX(O) और SXTech. इन सभी वेरिएन्ट्स की कीमत अपने-अपने फीचर के अनुसार लागू होती हैं I

cretahighlightbig1

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट साफ्टी फीचर :

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की साफ्टी की बात की जाए तो इसमें 6 एयर बैग और डिस्क ब्रेक्स ,इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और 360 डिग्री रोटेट कैमरा और एडवांस्ड ड्राईवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) मिल जाता हैं I कंपनी का दावा है की इसमें 70 से भी अधिक सेफ्टी फीचर शामिल किए गए हैं I

हुंडई क्रेटा से संबंधित कुछ रोचक तथ्य :

न्यू हुंडई मे एडवांस वोइस फीचर को भी शामिल किया गया है जिस की मदद से कार आवाज के माध्यम से स्टार्ट होगी I खबरों की माने तो न्यू हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट SUV का मुकाबला kia Seltos, Maruti grand Vitra, Tata harrier, MG Asto जैसी लोकप्रिय गाडियों से मुकाबला होगा I

हुंडई कंपनी ने दाबा किया है की न्यू क्रेटा अब पहले से ज्यादा दमदार और मजबूत नजर आएगी इसके बॉडी स्ट्रक्चर मे बड़े बदलाव किए गए हैं I

हुंडई कंपनी ने भारत मे अपनी न्यू हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है क्रेटा फेसलिफ्ट कार को 3 इंजन और 5 ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ लॉन्च किया गया है आगे और पीछे के बम्पर को न्यू लुक दिया गया है लॉन्च करते समय बॉलीवुड स्टार शाहरुख़ खान भी मोजूद थे I

हुंडई कार को लेकर भारतीयों के मन मे हमेशा से ही क्रेज देखा गया है 2015 मे लॉन्च हुई क्रेटा कार ने भी लोगो को बहुत आकर्षित किया था और 2024 मे हुंडई फिर से न्यू कार के साथ धूम मचाने आ गई है खबरों की माने तो लॉन्च से पहेल ही 18से 20 हफ्तों की वेटिंग का अनुमान लगाया गया है I

New Kia Sonet Facelift 2024,नए अवतार मे हुई लॉन्च कीमत मात्र 7.99 लाखhttps://shivucar.com/new-kia-sonet-facelift-2024

Leave a Comment