BYD Seal price 2024,लग्जरी इलेक्ट्रिक कार की एंट्री, रेंज 650 km,टॉप स्पीड 180 kmph

BYD Seal price 2024,लग्जरी इलेक्ट्रिक कार की एंट्री, रेंज 650 km,टॉप स्पीड 180 kmph,शुरुआती कीमत 41 लाख,

BYD Seal price 2024
Image Source: www.byd.com

भारतीय बाज़ार मे लॉन्च हुए BYD SEAL इलेक्ट्रिक कार, दोस्तों आपको बता दे यह चीन की इलेक्ट्रिक मैन्यफैक्चरिंग कंपनी है जिसने भारतीय बाज़ार मे अपनी लग्जरी इलेक्ट्रिक कार को तीन अलग-अलग वेरिएंट मे लॉन्च किया है जिसमे हमको तीनो मे अलग-अलग कीमत देखने को मिलती है I

BYD Seal Specifications

Price41-53 Lakh
Range510-650Km
Top Speed180kmph
Max Power308.43bhp
Max Torque360 Nm
Fuel TypeElectric
Battery Capacity61.44 Kwh-82.5kwh
Ground Clearance145mm
NCPA Rating5 Star
Seating Capacity5
Body TypeSedan

दोस्तों कंपनी ने इस कार को 3 वेरिएंट डायनामिक ,प्रीमियम और ,परफॉरमेंस, जैसे वेरिएंट मे लॉन्च किया है कंपनी की ओर से इस कार मे हमको 61.4 kwh और 82.5 kwh के दो बैटरी ऑप्शन देखने को मिल जाते है

BYD Seal 3 Variants Price List

MODELPRICE
BYD Seal Dynamic (Base-Model)41 Lakh
BYD Seal Premium45 Lakh
BYD Seal Performance (Top-Model)53 Lakh

दोस्तों डायनामिक बैटरी कार सिर्फ एक सिंगल चार्ज मे 510 km तक जा सकती है ,वही परफॉरमेंस बैटरी कार सिंगल चार्ज मे 580 km की दूरी तय कर सकती है दोस्तों प्रीमियम बैटरी कार की बात करे तो इसकी रेंज इन दोनों वेरिएंट से ज्यादा है यह एक सिंगल चार्ज मे 650 km तक की दूरी तय कर सकती है I

इस कार मे हमको 150ps की मैक्स पॉवर और 310 nm का मैक्स टर्क जेनरेट करने वाला इंजन मिल जाता है वही दोस्तों परफॉरमेंस वेरिएंट मे हमको 390PS की पॉवर और 670 nm का मैक्स टर्क जेनरेट करने वाला इंजन देखने को मिल जाता है दोस्तों अगर इसकी स्पीड की बात करे तो यह कार 3.8 सेकंड मे 0-100 km/h की स्पीड पकड़ने मे सक्षम है I

दोस्तों कंपनी ने इस कार को जल्दी से जल्दी चार्ज करने के लिए 150 किलोवाट का DC चार्जर दिया है जो कार को 20 मिनट मे 50% तक चार्ज करने मे सक्षम है वही अगर कार को 11 kw चार्जर से चार्ज किया जाए तो यही समय बढकर 8.6 घंटे हो जाता है कार मे हमको व्हीकल टू लोड चार्जिंग सिस्टम भी देखने को मिल जाता है I

vcc
Image Source: www.byd.com

इस कार मे हमको लग्जरी फीचर्स देखने को मिल जाते है दोस्तों कंपनी का दावा है की इस कार मे बहुत ही यूनिक फीचर्स दिए गए है जो इस कार को एक प्रीमियम लुक देते है और इसको दमदार सेफ्टी प्रदान करवाते है यही कारण है की यह कार NCPA रेटिंग मे 5 स्टार पाने मे सफल रही है चलिए दोस्तों जानते है इसके यूनिक फीचर्स के बारे मे I

BYD Seal Features

Engine Start Stop Button
Multi-Function Steering Wheel
Anti-Lock Braking System
Adjustable Headlights
Alloy Wheels
Power Adjustable Exterior Rear View Mirror
Rain Sensing Wiper
Power Steering
Power Window Front
Driver Airbag
Passenger Airbag
Seat Belt Warning

इस कार के लुक्स और फीचर्स की बात करे तो यह हमको बहुत ही जबरदस्त रूप मे देखने को मिलते है कार की एक्सटीरियर और इंटीरियर डिज़ाइन लोगो को बहुत ही आकर्षित कर रही है दोस्तों इस कार के लॉन्च होते ही कंपनी ने 300 से ज्यादा कारों को सेल कर दिया है I

BYD Seal कार की सेफ्टी की बात करे तो इसमें हमको 9 एयरबैग, ADAS सिस्टम, साइड एयरबैग ,चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स ,एंटी-थेफ़्ट अलार्म ,एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम ,डे और नाईट व्यू मिरर ,कर्टेन एयरबैग ,सीट बेल्ट वार्निंग ,ऑटो होल्ड ,इंटेलीजेंट स्पीड लिमिट कंट्रोल ,फ्रंट क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट ,फ्रंट क्रॉस ट्रैफिक ब्रेक ,इंटेलीजेंट क्रूज कंट्रोल ,360 व्यू कैमरा ,हिल असिस्ट ,इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक जैसे अन्य फीचर्स देखने को मिल जाते है

NHJ
Image Source: www.byd.com

इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर पर नज़र डाले तो हमको ,लेदर स्टीयरिंग व्हील ,ग्लोव कम्पार्टमेंट ,डिजिटल ओडोमीटर ,ड्यूल टोन डैशबोर्ड ,10.25 डिजिटल क्लस्टर साइज़ ,एलसीडी इंस्ट्रूमेंटेशन ,LED हेडलाइट ,LED फोग लैम्प्स ,LED DRLS, 15.6 इंच टचस्क्रीन साइज़ ,एप्पल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो ,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ,वायरलेस फ़ोन चार्जिंग ,रेडियो ,हीटर पैनोरमिक गिलास रूफ जैसे कई अन्य फीचर्स देखने को मिल जाते है I

BYD Seal Dimensions

Width1875mm
Height1460mm
Length4800mm
No Of Door4
Wheelbase2920mm
Kerb Weight2185 Kg
Gross Weight2631 Kg
Front Track1620
Rear Track1625

इस कार मे हमको 4 कलर ऑप्शन भी देखने को मिल जाते है ,आर्कटिक ब्लू ,औरोरा वाइट ,कॉसमॉस ब्लैक ,अटलांटिस ग्रे ,जैसे कलर शामिल है I

BYD Seal Other Feature

Battery Type Lithium-ion
Charging PortCCS-II
Transmission TypeAutomatic
Drive TypeAWD
Emission Norm ComplianceZEV
Acceleration 0-100kmph3.8 second
Turning Radius5.7 M
Brake TypeVentilated Disc

दोस्तों अगर हम इसके फ्रंट सस्पेंशन की बात करे तो यह हमको डबल विशबॉन मे देखने को मिलता है वही अगर रियर सस्पेंशन पर नज़र डाले तो हमको मल्टी लिंक सस्पेंशन देखने को मिल जाते है इसमें हमको 19 इंच का अलॉय व्हील मिल जाता है जिसकी डिज़ाइन बहुत ही आकर्षक दी गई है दोस्तों इसकी फ्रंट हेडलाइट को बहुत ही अलग तरह से डिज़ाइन किया गया है जो रात मे और घने कोहरे मे बहुत ही क्लियर फोकस प्रदान करती है

यह भी पढ़े : New Mahindra XUV400 EV Price 2024, Top speed, Range, On-Road Price, Spec, Review.

BYD Seal कार को भारतीय बाज़ार मे टक्कर देने के लिए, MG ZS EV, Tata Nexon EV, Tata Tiago EV, Hyundai Ioniq 5, Volvo XC40 Recharge, Mini Cooper SE, जैसी कार भारतीय बाज़ार मे मौजूद है I

BYD Seal कार की कीमत कितनी है ?

41-53 लाख

BYD Seal कार की टॉप स्पीड कितनी है ?

180 kmph

BYD Seal कार की रेंज कितनी है ?

510-650 km

BYD Seal कार की बैटरी कैपेसिटी कितनी है ?

61.44 Kwh-82.5kwh

BYD Seal कार का ग्राउंड क्लीयरेंस कितना है ?

145 mm

BYD Seal कार की कंपनी कहा की है ?

चीन

BYD Seal कार के कितने वेरिएंट है ?

3

BYD Seal कार कितने कलर मे उपलब्ध है ?

4

Leave a Comment