New MG Astor Price 2024-दमदार हाईटेक फीचर के साथ हुई लॉन्च कीमत मात्र 9.98 लाख से शुरू

New MG Astor Price 2024-दमदार हाईटेक फीचर के साथ हुई लॉन्च कीमत मात्र 9.98 लाख से शुरू और टॉप मॉडल की कीमत 17.90 लाख रुपये तक जाती है

New MG Astor Price-2024
Image Source: www.mgmotor.co.in

New MG Astor Price Specifications:

Price9.98 -17.9 Lakh
Mileage14 -15Kmpl
Engine Displacement1349 -1498cc
Power108.49 -138.08 bhp
Fuel TypePetrol
Fuel Tank Capacity45 Liters
Transmission TypeAutomatic
Body TypeSUV
No of Cylinders3
Max Torque220NM@3600RPM
Drive Type2WD

New MG Astor को 2024 मे नए फीचर के साथ लॉन्च किया है जो की एमजी एस्टर को पहले से ज्यादा और दमदार बनाते है कंपनी का दावा है यह कार पहले से कम कीमत और दमदार फीचर के साथ लॉन्च की है जो ग्राहकों को काफी आकर्षित करेगी,एमजी मोटर्स ने इसके 9 वेरिएंट लॉन्च किए है

est
Image Source: www.mgmotor.co.in

MG Astor 9 Variants Price List:

Astor Sprit Petrol (Base Model)9.98 Lakh
Astor Shine Petrol11.68 Lakh
Astor Select Petrol12.98 Lakh
Astor Select CVT Petrol13.98 Lakh
Astor Sharp Pro Petrol14.41 Lakh
Astor Sharp Pro CVT15.68 Lakh
Astor Savvy Pro CVT16.58 Lakh
Astor Savvy Pro Sangria CVT16.68 Lakh
Astor Savvy Pro Sangria Turbo AT17.90 Lakh

एमजी ने सभी वेरिएंट को न्यू अपडेट के साथ लॉन्च किया है जो मॉडल स्टाइल मे मिलते थे उनको अब स्प्रिंट वेरिएंट के साथ अपडेट किया गया है जिस कारण कीमत मे भी कमी आई है सभी वेरिएंट की कीमत को खबरों के हवाले से दर्शाया गया है

sc5 compressed
hjj compressed

New MG Astor Interior:

Power SteeringAnti-Lock Braking System
Driver AirbagAutomatic Climate Control system
Air ConditionerVoice Assisted Sunroof
Power Window FrontTachometer
Digital OdometerDigital Cluster
Glove CompartmentLeather Steering Wheel
Power Windows FrontAlloy Wheels
Multi-Function Steering WheelTouch Screen
Wi-Fi ConnectivityNavigation With Live Traffic
Live LocationRemote Immobilizer

एमजी एस्टर के इंटीरियर की बात की जाए तो इसमें बहुत सरे एडवांस लेवल के फीचर को शामिल किया गया है इसमें आई-स्मार्ट 2.0 और 80 से भी ज्यादा कनेक्टेड फीचर मिल जाते है इसमें आपको JIO वॉयस रिकग्निशन सिस्टम मिल जाता है जो, क्रिकेट, टाइम, दिन, तारीख, समाचार जैसी कई सुविधा प्रदान करता है यह सभी कार्य वॉयस कमांड पर किया जा सकते है एमजी एस्टर के एडवांस लेवल मे एंटी-थेफ़्ट फीचर के तोर पर डिजिटल फंक्शनैलिटी की सुविधा मिल जाती है जो बिना नेटवर्क के भी काम कर सकती है

Dimensions And Capacity/Entertainment:

Width1809 mm
Length4323 mm
Height1650 mm
Wheel Base2585 mm
Touch Screen10.1 inch
USB Ports5
No of Door5

एमजी एस्टर डायमेंशन की बात करे तो इसमें आपको लम्बाई 4323 mm, उचाई 1650 mm और चौड़ाई 1809 mm की मिल जाती है इसमें आपको 448 लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है सीटिंग कैपेसिटी मे इसमें हमको 5 सीट मिल जाती है व्हीलबेस 2585 mm का मिल जाता है

न्यू एमजी एस्टर 5 अलग-अलग रंगों मे मिल जाती है जिसमे, स्टारी ब्लैक, कैंडी वाइट, ग्लाज़े रेड,औरोरा सिल्वर, स्पाइस्ड ऑरेंज, जैसे कलर शामिल है

as img dsc 270
Image Source: www.mgmotor.co.in

ADAS Feature:

Foward Collision WarningAutomatic Emergency Braking
Blind Spot Collision Avoidance AssistLane Departure Warning
Lane Keep AssistAdaptive Cruise Control
Rear Cross Traffic AlertBlind Spot Monitor

एमजी एस्टर मे टॉप फीचर की बात करे तो इसमें हमको पर्सनल AI असिस्टेंट और 14 ऑटोनोमस लेवल 2 जैसे फीचर मिल जाते है एडवांस ड्राइवर-असिस्टेंट सिस्टम जैसे सुविधा भी मिल जाती है

सुरक्षा सुविधा,पनोरेमिक सुनरूफ और प्रीमियम इंटीरियर को बेहतर बनाने के लिए इसमें एमजी ने 49 टॉप एंड सेफ्टी जैसे फीचर को शामिल किया है

Safety Features:

Central LockingAnti-lock Braking System
Child Safety Locks360 Degree View Camera
Anti-Theft AlarmHill Descent Control
Day& Night Rear View MirrorSpeed Sensing Auto Door Lock
Speed AlertElectronic Stability Control
ISOFIX Child Seat MountsSpeed Alert

New MG Astor Engine Option:

न्यू एमजी एस्टर को दो इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है पहला 1.3 टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 5600 RPM पर 138 BHP की शक्ति और 144 NM का पीक टर्क पैदा करता है इसमें 6 स्पीड टर्क कन्वर्टर दिया गया है

अगर दुसरे इंजन की बात की जाए तो यह 1.5 नेचुरली एस्पिरेटड है इसकी क्षमता 108 BHP की शक्ति और 4400 RPM पर 144 NM का टर्क पैदा करता है इसको 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है

न्यू एमजी एस्टर को एमजी ने 5 ट्रिम्स अपडेटेड रेंज मे पेश किया है जिसमे, स्प्रिंट ,शाइन, सेलेक्ट ,शार्प प्रो, सेवी प्रो जैसे अपडेट शामिल है सभी वेरिएंट 1.5L नेचुरली एस्पिरेटड पेट्रोल इंजन से लेस है जो 110PS पॉवर और 144 NM का टर्क जेनरेट करते है

अगर पॉवरट्रेन ऑप्शन की बात करे तो हमको 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 8-स्पीड सीवीटी गियरबॉक्स मिल जाते है

न्यू एमजी एस्टर का मुकाबला, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस,मारुती सुजुकी ग्रैंड विटारा,टोयोटा उबन क्रूजर जैसी कारों से हो सकता है

यह भी पढ़े https://shivucar.com/hero-mavrick-440-bike

Leave a Comment