New Kia Sonet Facelift 2024,नए अवतार मे हुई लॉन्च कीमत मात्र 7.99 लाख

New Kia Sonet Facelift 2024,नए अवतार मे हुई लॉन्च कीमत मात्र 7.99 लाख से शुरू, टॉप मॉडल की कीमत 15.69 लाख रखी गई है I

New Kia Sonet Facelift 2024
Image Source: www.kia.com

न्यू किआ सोनेट स्पेसिफिकेशन :

Price7.99Lakh-15.69Lakh
Mileage19Kmpl
Engine998-1493cc
Fuel TypePetrol/Diesel
Max Power114bh@4000rpm
Power81.86-118.36bhp
Torque250Nm-115Nm
Drive Type2WD
Body TypeSUV
Seating Capacity5

न्यू किआ सोनेट फेसलिफ्ट के 7 वरिंट्स :

न्यू सोनेट कार के वैरिएंट की बात करे तो कंपनी ने इसके 7 वैरिएंट लॉन्च किए है,जैसे की, HTE, HTK, HTK+, HTX, HTX+, GTX+, XLINE, के वरिंट्स मिल जाते है

hh compressed
Image Source: www.kia.com

कुछ वरिंट्स के आटोमेटिक वर्जन की प्राइस इस प्रकार है :

Sonet HTK Plus Turbo IMT10.49 Lakh
Sonet HTX Turbo IMT11.49 Lakh
Sonet HTX Turbo DCT12.29 Lakh
Sonet HTX Diesel IMT12.60 Lakh
Sonet HTX Diesel AT12.99 Lakh

किआ कंपनी ने पहले की तुलना मे अधिक सुरक्षित और आकर्षित फीचर के साथ न्यू किआ सोनेट को लॉन्च किया है लेकिन किआ ने इंजन मे कोई बदलाव नही किया है इसको तीन अलग अलग इंजन ऑप्शन के साथ ही लॉन्च किया है

sonet interior 5 1 min 1

न्यू किआ सोनेट फेसलिफ्ट टॉप फीचर :

Digital Instrument Cluster
360 Degree Camera
Powered Front Seat
Sunroof
Ventilated Seats
Drive Modes
10.25-inch Touch Screen
Engine start / stop button.
hh3 compressed
Image Source: www.kia.com

न्यू किआ सोनेट फेसलिफ्ट टॉप फीचर की बात की जाए तो इसमें हमको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल जाता है जिसमे एलसीडी, कवर लेंस, टच स्क्रीन, जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शामिल होते है 360 डिग्री कैमरा, पोवेरेड फ्रंट सीट, सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, ड्राइव मोड्स,इंजन स्टार्ट और स्टॉप बटन जैसे बहुत से फीचर मिल जाते है जो की न्यू किआ सोनेट को बहुत ही आकर्षक बनाते हैं I

न्यू किआ सोनेट फेसलिफ्ट सेफ्टी फीचर :

Six airbagsABS with EBD
Tyre Press MonitorHill start assist
Impact-sensing door locksSeatbelt reminder-all seats
Rear parking sensorsEmergency stop signal
Electronic stability controlSide curtain airbags
Vehicle stability managementAnti-lock brake
Forward collision warningForward collision avoidance

न्यू किआ सोनेट फेसलिफ्ट की सेफ्टी फीचर की बात करे तो कंपनी का दावा है की कंपनी ने इसमें 20 से ज्यादा सेफ्टी फीचर दिए है जिसमे सबसे अहम है लेवल 1 ADAS फीचर जिसमे 10 फीचर मिलते है न्यू सोनेट मे 6 एयरबैग मिल जाते है इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, साइड कर्टेन एयरबैग, फ्रंट सीट साइड एयरबैग, मिल जाता है I

ABS with EBD, टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम, एंटी लॉक ब्रेक, हिल स्टार्ट असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसोर्स, जैसे बहुत से यूनिक फीचर शामिल है I

ईंधन दक्षता

1.5 Litre Diesel AT18.6KMPL
1.5 Litre Diesel IMT22.3KMPL
1.2 Litre NA Petrol MT18.83KMPL
1 Litre Turbo Petrol IMT18.7KMPL
1 Litre Turbo Petrol DCT19.2KMPL

न्यू सोनेट कार का 1.2 लीटर, 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन 83np की पॉवर जेनरेट करता है जो सिर्फ 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आता है I

1.5 लीटर फोरसिलिंडर डीजल इंजन जो 116 hp की पॉवर जेनरेट करता है I

1.0 लीटर, 3 सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 120 HP की पॉवर जेनरेट करता है I

न्यू किआ सोनेट फेसलिफ्ट की कुछ रोचक खबरें

न्यू किआ सोनेट जो की किआ कंपनी की कार है जिसको हाल मे लॉन्च किया गया है, 25 हज़ार के टोकन के साथ इसकी बुकिंग शुरू हो गई है खबरों की मने तो कंपनी ने इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर मे बड़े बदलाव किए है I

यह कार 8 सिंगल टोन कलर आप्शन के साथ मिल जाती है और ड्यूल टोन आप्शन के साथ मेट शेड फिनिश आप्शन भी मिल जाता है सिंगल कलर आप्शन के साथ ओलिव ग्रे, वाइट, सिलिवर, रेड, ब्लैक, क्लियर वाइट, ब्लू कलर ,जैसे कलर शामिल है I

अगर ड्यूल टोन कलर के आप्शन की बात करे तो हमको रेड विद ब्लैक रूफ और वाइट विद ब्लैक रूफ जैसे कलर मिल जाते है I

न्यू किआ सोनेट फेसलिफ्ट का मुकाबला Tata Nexon, Hyundai verna, Maruti Suzuki Brezza, Mahindra XUV300 जैसी कंपनियों से हो सकता है I

New Hero Xtreme 125R: 95 हज़ार रुपए मे घर लाओ

अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करेhttps://shivucar.com/new-hero-xtreme-125r

Leave a Comment