New Hyundai Creta N Line Price, भारतीय बाज़ार मे हुई लॉन्च शुरुआती कीमत मात्र 16.82 लाख, जोरदार फीचर्स ,गजब का माइलेज, जाने पूरी डिटेल हमारे साथ I
भारतीय बाज़ार मे हुंडई कंपनी ने इस साल की दूसरी कार लॉन्च कर दी है, दोस्तों यह कार क्रेटा फेसलिफ्ट की लॉन्चिंग के समय से ही चर्चा मे बनी हुई थी आज इस कार को भारतीय बाज़ार मे 16.82 लाख की शुरुआती कीमत पर पेश कर दिया गया है, कंपनी ने इसके टॉप मॉडल की कीमत 20.30 लाख तक रखी है I
Hyundai Creta N Line Specifications
Price | 16.82-20.30 Lakh |
Mileage | 18.2 kmpl |
Engine | 1482cc |
Engine Type | 1.5 L Turbo GDI Petrol |
Max Power | 157.57 BHP |
Max Torque | 253 NM |
No Of Cylinder | 4 |
Fuel Type | Petrol |
Transmission Type | Automatic & Manual |
Seating Capacity | 5 |
Fuel Tank Capacity | 50 L |
Gear Box | 6-manual / 7 DCT |
Emission | BS VI 2.0 |
दोस्तों कंपनी ने इस कार को दो वेरिएंट मे लॉन्च किया है N8 और N10 इसमें हमको 1.5 लीटर 4 सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है जो 157.7 bhp की पॉवर और 253 का टर्क जेनरेट करता है जिसको 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है दोस्तों यह कार मात्र 9 सेकंड के अंदर ही 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ने मे सक्षम है I
Hyundai Creta N Line Contents Table
इस कार मे हमको 3 कलर ऑप्शन देखने को मिलते है साथ ही इसमें हमको मोनोटोन और ड्यूल टोन जैसे कलर भी देखने को मिल जाते है दोस्तों कलर ऑप्शन मे सबसे आकर्षक कलर अब्यास ब्लैक और टाइटन ग्रे मैट को माना जा रहा है अन्य कलर कुछ इस प्रकार है एटलस वाइट ,थंडर ब्लू अब्य्स ब्लैक रूफ के साथ ,एटलस वाइट अब्य्स ब्लैक रूफ से साथ ,शैडो ग्रे अब्य्स ब्लैक रूफ,
कंपनी ने इस कार को तीन ड्राइव मोड और तीन ट्रेक्शन कंट्रोल मोड मे लॉन्च किया है, ड्राइव मोड़ मे हमको, इको, नार्मल ,स्पोर्ट जैसे मोड देखने को मिलते है वही ट्रेक्शन कंट्रोल मोड की बात करे तो इसमें हमको स्नो ,सैंड ,मड, जैसे मोड देखने को मिल जाते है I
Hyundai Creta N Line Variants Price List
MODEL | PRICE |
---|---|
Creta N Line N8 (Base-Model) | 16.82 Lakh |
Creta N Line N8 DCT | 18.35 Lakh |
Creta N Line N10 | 19.35 Lakh |
Creta N Line N10 Titan Grey Matte | 19.40 Lakh |
Creta N Line N10 DCT (Top-Model) | 20.30 Lakh |
Hyundai Creta N Line Features
Anti-Lock Braking System With EBD |
Electronic Stability Control |
Hill Start Assist Control |
Driver & Passenger Airbag |
Tyre Pressure Monitoring System |
Atheletic Red Highlight |
LED High Mounted Stop Lamp |
LED Tail Lamps |
Rear Horizon LED Lamp |
Integrated Roof Rails |
Sporty Tailgate Spoiler |
Twin Tip Muffler |
Infotainment System |
Bluetooth Connectivity |
Voice Recognition |
Hyundai Creta N Line मे कंपनी ने बहुत से यूनिक फीचर्स को शामिल किया है जो इस कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर को बहुत ही आकर्षक बना देते है दोस्तों अगर हम इसके फीचर्स पर नज़र डाले तो इसमें हमको 360 डिग्री कैमरा ,3 पॉइंट सीट बेल्ट ,स्टीयरिंग व्हील ऑडियो और ब्लूटूथ कंट्रोल के साथ ,फ्रंट और रियर स्पीकर ,jio सावन ,स्मार्टफ़ोन कनेक्टिविटी ,8-इंच टचस्क्रीन और 10.25-इंच HD ऑडियो विडियो नेविगेशन सिस्टम, जैसे फीचर्स शामिल है I
इस कार की सेफ्टी फीचर्स पर अगर नज़र डाले तो दोस्तों इसमें हमको ,ड्राईवर और पैसेंजर एयरबैग ,साइड कर्टेन एयरबैग ,फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक ,सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम ,स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक ,इमरजेंसी स्टॉप सिगनल ,ISOFIX, हाइट एडजस्टमेंट फ्रंट सीट बेल्ट, सेंट्रल लॉकिंग ,सीट बेल्ट रिमाइंडर ,डे एंड नाईट मिरर व्यू ,आटोमेटिक हेडलैंप ,रियर और फ्रंट फोग लाइट ,जैसे अन्य फीचर्स शामिल है I
दोस्तों इसके एक्सटीरियर की बात करे तो इसमें हमको ,18-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, रेड हाईलाइट के साथ फ्रंट और रियर बम्पर ,साइड सिल गार्निश ,टेलगेट ,स्पोर्टी टेलगेट स्पोइलेर ,शार्क फिन एंटीना ,आउट साइड डोर मिरर ,एलईडी टेल लैंप, जैसे कई अन्य फीचर्स देखने को मिलते है I
Hyundai Creta N Line Dimension
Length | 4330mm |
Width | 1790mm |
Height | 1635mm |
Wheelbase | 2610mm |
No Of Door | 5 |
Hyundai Creta N Line मे हमको लम्बाई चौड़ाई और ऊंचाई तीनो ही बहुत जबरदस्त रूप मे देखने को मिलती है कार मे हमको बहुत ही खुला सा स्पेस देखने को मिलता है कार का पैनोरमिक सनरूफ इसकी सुंदरता मे चार चाँद लगा देता है I
यह भी पढ़े : BYD Seal price 2024,लग्जरी इलेक्ट्रिक कार की एंट्री, रेंज 650 km,टॉप स्पीड 180 kmph
दोस्तों कंपनी ने Hyundai Creta N Line की बुकिंग 25000 रुपए के साथ फरवरी माह से ही चालू कर दी थी दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी की लॉन्च से पहले ही भारत मे इसके 90 हज़ार से भी ज्यादा मॉडल बुक हो चुके है I
भारतीय बाज़ार मे Hyundai Creta N Line को टक्कर देने के लिए ,टाटा की हरियर ,टाटा सफारी ,MG की हेक्टर ,महिंद्रा XUV 700 जैसी कार मौजूद है I
Creta N Line का प्राइस कितना है
16.82 लाख
Creta N Line का माइलेज कितना है ?
18.2 kmpl
Creta N Line का इंजन कितने cc का है ?
1482 cc
Creta N Line के टॉप मॉडल का प्राइस कितना है ?
20.30 लाख
Creta N Line का इंजन टाइप क्या है ?
1.5 L Turbo GDI Petrol
Creta N Line की सीटिंग कैपेसिटी कितनी है ?
5