Bajaj Platina100 Price 2024, भारतीय आम आदमी की पहली पसंद, 90 kmpl का माइलेज

Bajaj Platina100 Price 2024, भारतीय आम आदमी की पहली पसंद, 90 kmpl का माइलेज ,शुरुआती कीमत मात्र 67 हज़ार

Bajaj Platina100 Price 2024
Image Source: www.bajajauto.com

Bajaj Platina100 Specifications

Price 67,808
Mileage 90 kmpl
Top Speed90 kmph
Engine102 cc
Engine Type4 Stroke, DTS-I, Single Cylinder
Max Power7.9 PS @ 7500 RPM
Max Torque8.3 Nm @ 5500 RPM
Fuel Capacity11 L
Gear Box4
Emission Typebs6-2.0
StartingKick And Self Start
Valve Per Cylinder2
No Of Cylinder1
TransmissionManual

दोस्तों अगर आप पेट्रोल के बढ़ाते हुए दाम से परेशान है तो यह बजाज की प्लेटिना 100 बाइक आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है I

इस बाइक के माइलेज की बात करे तो दोस्तों यह हमको 90 kmpl का देखने को मिल जाता है वही अगर हम इसके सिटी माइलेज की बात करे तो यह हमको 70 kmpl तक देखने को मिल जाता है I

दोस्तों यह बाइक अपने माइलेज और कम कीमत मे जबरदस्त लुक के कारण ही भारतीय बाज़ार मे ज्यादा लोकप्रिय है अगर हम इसकी एक्स शोरूम प्राइस की बात करे तो यह हमको 67 हज़ार मे मिल जाती है वही अगर ऑन-रोड प्राइस पर नज़र डाले तो यह बाइक हमको 75 से 79 हज़ार के बीच देखने को मिल जाती है I

कंपनी ने इस बाइक मे 102 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो 7.9 PS की पॉवर और 8.3 NM का पीक टर्क जेनरेट करता है इसको 4 गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है इस बाइक मे हमको 90 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है यह बाइक मात्र 9 सेकंड मे 60 kmph की स्पीड पकड़ने मे सक्षम है I

इस बाइक मे हमको 2 वेरिएंट्स देखने को मिल जाते है जिसकी एक्स शोरूम प्राइस नीचे दी गई है I

VariantPrice
Platina 100 KS Drum73,855
Platina 100 ES Drum79,834

कंपनी ने इस बाइक को 4 कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है ,ब्लैक और ब्लू ,ब्लैक और रेड ,ब्लैक और गोल्ड ,ब्लैक और सिलिवर ,जैसे कलर शामिल है I

Bajaj Platina100 Features

Speedometer
Tachometer
Instrument Console
Digital Fuel Gauge
Anti-Skid Braking System
Halogen Headlight
Bulb Taillight
Bulb Turn Signal Lamp
Tubeless Tyre
Hazard Warning Indicator
Analogue Tripmeter
Low Fuel Indicator
12 v Battery
Alloy Wheel

Bajaj Platina100 के ब्रेक और व्हील सस्पेंशन को देखे तो इसमें हमको ,हाइड्रोलिक ,टेलीस्कोपिक टाइप ,135mm ट्रेवल का फ्रंट सस्पेंशन देखने को मिलता है वही रियर सस्पेंशन को देखे तो इसमें हमको 110 mm स्प्रिंग इन स्प्रिंग सस्पेंशन देखने को मिल जाता है

बाइक मे हमको 17 इंच के अलॉय व्हील देखने को मिल जाते है साथ ही इसमें हमको फ्रंट टायर मे 130 mm साइज़ के ड्रम डिस्क ब्रेक और रियर टायर मे 110 mm साइज़ के ड्रम डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाते है

इस बाइक मे हमको फीचर्स के रूप मे ,कम्फर्टेबल सीट, LED हेडलाइट ,कोम्बी ब्रेकिंग सिस्टम , पैसेंजर फूटरेस्ट ,DRLS, जैसे कई अन्य फीचर्स शामिल है

pletina2
Image Source: www.bajajauto.com

Bajaj Platina100 Dimensions & Capacity

Length2006mm
Height1100mm
Width713mm
Saddle Height807mm
Wheelbase1255mm
Kerb Weight117 kg
Seat Height807mm

यह बाइक उन ग्राहकों के लिए काफी लाभदायक है जो लम्बा सफर करना पसंद करते है कंपनी ने ग्राहकों के कम्फर्ट को ध्यान मे रखते हुए इसको डिज़ाइन किया है ,दोस्तों इस बाइक का माइलेज इतना जबरदस्त है की लोग इसको लेने के लिए शोरूम तक खिचे चले आ रहे है

कंपनी का दावा है की यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल मे 75 से 90 किलोमीटर तक जाने मे सक्षम है वही इस बाइक को टक्कर देने के लिए ,Honda Shine 100 ,Honda SP 125, Hero Splendor Plus Xtec, Hero Glamour , जैसी बाइक भारतीय बाज़ार मे मौजूद है

राज्यों और शहरों के टैक्सों के अनुसार यह संभावित ऑन-रोड प्राइस की सूची नीचे दी गई है

Bajaj Platina100 On-Road Price

CityOn-Road Price
Bhopal73,845
Indore73,848
Gwalior (Top Variant)79,978
Agra75,175
Lucknow (Top Variant)81,543
Jaipur (Top Variant)83,112
Gurgaon (Top Variant)79,654

यह भी पढ़े : Yamaha FZS-FI V4 Price 2024,पावरफुल इंजन, यूनिक फीचर्स,दमदार माइलेज,कीमत मात्र इतनी

दोस्तों कंपनी की तरफ से हमको इस बाइक पर 5 साल की स्टैण्डर्ड वारंटी या 75000 km की स्टैण्डर्ड वारंटी देखने को मिल जाती है साथ ही ग्राहक को कंपनी की और से 3 फ्री सर्विस भी मिल जाती है

Bajaj Platina100 की प्राइस कितनी है ?

67 हज़ार

Bajaj Platina100 की ऑन-रोड प्राइस कितनी है ?

75 से 79 हज़ार के बीच

Bajaj Platina100 का माइलेज कितना है ?

90 kmpl

Bajaj Platina100 की टॉप स्पीड कितनी है ?

90 km/h

Bajaj Platina100 का इंजन कितने cc का है ?

102 cc

Leave a Comment