Husqvarna Vitpilen 250 न्यू स्पोर्ट बाइक लग्जरी लुक के साथ हुई लॉन्च कीमत जाने

Husqvarna Vitpilen 250 न्यू स्पोर्ट बाइक लग्जरी लुक के साथ हुई लॉन्च कीमत जाने, एक्स-शोरूम कीमत 2.19 लाख से शुरू

Husqvarna Vitpilen 250
Image Source: www.husqvarna-motorcycles.com

Husqvarna Vitpilen 250 key Specifications:

Price2.19 Lakh (Ex-Showroom)
Mileage31 Kmpl
Engine TypeLC4C-6-Speed,FI Liquid Cooled, SOHC
Displacement249.07cc
Max Power31PS@9500rpm
Max Torque25Nm@7500rpm
No.of Cylinders1
Fuel Capacity13.5L
TransmissionManual
Gear Box6
vt2 compressed

Husqvarna Vitpilen 250 बाइक को हाल ही मे भारतीय बाजार मे लॉन्च किया गया है जो एक स्वीडिश ऑटोमोबाइल कंपनी है अगर कीमत की बात करे तो यह बाइक एक्स-शोरूम 2.19 लाख मे मिल जाती है अगर ऑन रोड प्राइस को देखे तो यह भोपाल जैसे शहर मे 2.50 लाख मे मिल जाती है I

Husqvarna Vitpilen 250 Engine:

Husqvarna कंपनी ने इस बाइक के न्यू फीचर्स और डिज़ाइन को लेकर बहुत से दावे किए है कंपनी का कहना है इस न्यू मॉडल मे इंजन को फिर से डिज़ाइन किया गया है I इसके इंजन की बात की जाए तो हमको 249.07cc लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन मिल जाता है जो 30bhp की पॉवर और 25Nm का टर्क जनरेट करता है I

vt7 compressed

Mileage and Performance:

Acceleration (0-80Kmph)5.76 second
Acceleration (0-100Kmph)8.87 second
Mileage31 Kmpl
Quarter Mile16.73s@124.72Kmph
Roll-on (30-70kmph)4.72 second
Roll-on (40-80kmph)6.40 second
Braking (80-0kmph)32.20m
Braking (100-0kmph)48.98m
Braking (60-0)18.40m

बाइक के माइलेज की बात करे तो हमको 31 kmpl का मिल जाता है और एक्सीलरेशन मे 8.87 सेकंड मे 0-100 kmpl की स्पीड को प्राप्त कर सकती है I

mu compressed

बाइक मे गोल हेडलाइट,क्लिप ऑन बार, और सस्पेंशन ड्यूटी मे 43mm USD फोर्क्स और पीछे एक मोनोशोक मिल जाता है ड्यूल चैनल ABS 17-इंच व्हील और 5-इंच LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ ड्यूल डिस्क ब्रेक मिल जाते है I

Husqvarna Vitpilen 250 Features:

SpeedometerDigital
OdometerDigital
TripmeterDigital
LED Tail Lightyes
ABSDual Channel
Additional Features of VariantSupermoto Mode
Handle TypeLow Clip-on Type Steel Tube
Body GraphicsYes
Passenger Footrestyes
vt9 compressed

न्यू Vitpilen 250 बाइक के साइज़ मे भी बदलाव देखने को मिले है पिछले मॉडल के मुकाबले इस मॉडल मे बहुत से बदलाव देखने को मिल जाते है I इंजन कैप पर कॉपर ब्रोंज फिनिश देखने को मिलता है I इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर ,ओडोमीटर ,टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट,LED टेललाइट ABS का ड्यूल चैनल, पैसेंजर फूटरेस्ट,5-इंच एलईडी डिस्प्ले जैसे बहुत से अन्य फीचर मिल जाते है I

Dimensions and Capacity:

Fuel Capacity13.5 L
Kerb Weight163.8 kg
Saddle Height820mm
Wheelbase1368
Ground Clearance177mm

बाइक के डायमेंशन और कैपेसिटी पर भी कम्पनी ने काफी ध्यान देते हुए बहुत से बदलाव किए है इसमें फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 13.5 लीटर की मिल जाती है I फ्यूल टैंक की डिज़ाइन पर भी ध्यान देते हुए इसको आकर्षक बनाया गया है कर्ब वेट 163.8kg,व्हील बेस 1368, और ग्राउंड क्लीयरेंस 177mm का मिल जाता है I

vt4 compressed

Peak Power31ps @9500rpm
Suspension FrontWP APEX-USD 43mm
Suspension RearWP APEX-Monoshock,preload adjustable
Tyre SizeFront:-110/70-17,Rear:-150/60-17
Wheels TypeSpoke
FrameNew Steel-Trellis Frame and Sub Frame
Tubeless TyreTubeless
BrakesDisc

बाइक का पीक पॉवर 31ps @ 9500rpm तक का मिलता है टायर ट्यूबलेस मिलते है ब्रेक टाइप ऑप्शन मे डिस्क ब्रेक मिल जाते है

खबरों के मुताबिक़ इस बाइक को केटीएम के शोरूम से बेचा जाएगा. मार्च से सभी शोरूम मे इसकी डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी I बाइक की बुकिंग की बात करे तो बुकिंग शुरू कर दी गई है हस्कवर्ना ने भारत मे अपनी दो बाइक लॉन्च की है Vitpilen 250 और Svartpilen 401 दोनों बाइक के लुक्स काफी आकर्षक है कीमत के लिहाज़ से 2.9 लाख तक मिल जाती है दोनों बाइक की डिज़ाइन काफी हद तक मिलती-जुलती है I

यह भी पढ़े :-New Mercedes-Benz GLA Facelift 2024,आ गई भारतीय बाज़ार मे धूम मचाने मर्सिडीज़ की लग्जरी कार

Leave a Comment