TVS Apache RTR 310,बेमिसाल फीचर्स और दमदार माइलेज के साथ हुई लॉन्च कीमत बजट फ्रेंडली

TVS Apache RTR 310,बेमिसाल फीचर्स और दमदार माइलेज के साथ हुई लॉन्च कीमत बजट फ्रेंडली, टीवीएस मोटर ने बाइक की कीमत 2.43 लाख से 2.64 लाख के बीच रखी है

TVS Apache RTR 310
Image Source: www.tvsmotor.com

TVS Apache RTR 310 Specifications:

Price2.43-2.64 Lakh (on-road)
Mileage35Kmpl
Displacement312.12cc
Max Power35.6 PS@9700 rpm
Max Torque28.7Nm @ 6650rpm
Engine TypeSingle Cylinder,4 Stroke, Liquid Cooled,
Fuel Capacity11 L
Gear Box6
Stroke62.1mm
Emission Typebs6-2.0

TVS Apache RTR 310 बाइक को टीवीएस मोटर के द्वारा लॉन्च किया गया है यह एक नेकेड स्ट्रीटफाइटर बाइक है जिसकी शुरुआती कीमत 2.43 लाख है बाइक मे माइलेज 35 kmpl का मिल जाता है, फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11 लीटर की मिल जाती है गियर बॉक्स 6 है यह बाइक अल्यूमिनियम ट्रेलिस फ्रेम पर तैयार की गई है जिस कारण यह बाइक देखने मे काफी स्पोर्टी लगती है फ्यूल टैंक के डिज़ाइन की बात करे तो इसे काफी आकर्षक बनाया गया है जो की बाइक को काफी हद तक आकर्षित बनाता है I

tvs rtr22 compressed
Image Source: www.tvsmotor.com

TVS Apache RTR 310 Dimensions and Capacity:

Length1991mm
Width831mm
Height1154mm
Kerb Weight169 Kg
Fuel Capacity11 L
Saddle Height800mm
Ground Clearance180mm
Load Carrying Capacity130Kg

TVS Apache RTR 310 की कीमत Apache RR310 के मुकाबले लगभग 29,000 रुपये सस्ती रखी है इस बाइक मे SmartXonnect टेक्नोलोजी का उपयोग किया गया है जिसकी की मदद से बाइक को स्मार्ट फ़ोन की कनेक्टिविटी से जोड़ा जा सकता है इसमें म्यूजिक प्ले ,नेविगेशन और वोइस असिस्ट जैसी अन्य सुविधा भी मिल जाती है I

tvs rtr 310a
Image Source: www.tvsmotor.com

इस बाइक मे काफी एडवांस लेवल के फीचर दिए गए है इस बाइक मे हमको 5 इंच टीएफटी स्क्रीन, एलईडी हेडलाइट और टेललाइट,बाय डायरेक्शनल शिफ्टर ,क्रूज कंट्रोल ,टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम ,17 इंच के व्हील ,5 राइडिंग मोड्स, जैसी अन्य सुविधा भी मिल जाती है I

TVS Apache RTR 310 Features:

Dual Channel ABS
ABS Switchable
Engine kill Switch
Passenger Footrest
Cruise Control
Quick Shifter
LED Tail Light
Speedometer
Odometer
Mobile Connectivity
tvs rtr310p
Image Source: www.tvsmotor.com

TVS Apache RTR 310 बाइक मे 312.12 cc की कैपेसिटी का लिक्विड-कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन का उपयोग किया गया है ये इंजन 35.6hp की पॉवर और 28.7nm का टर्क जेनरेट करता है इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है इसकी टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटा है यह बाइक 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड को 2.8 सेकंड मे पकड़ सकती है जबकि 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड को 7.19 सेकंड मे पकड़ सकती है I

TVS Apache RTR 310 Engine and Transmission:

No Of Cylinder1
Cooling SystemLiquid Cooled
Valve Per Cylinder4
StartingSelf-Start Only
Fuel SupplyFuel Injection
ClutchWet Multi Plate-7 Plate Design,RT Slipper Clutch
IgnitionDynamically Controlled Integrated High Energy Ignition System
Stroke62.1mm

TVS Apache RTR 310 Variants on Road Price List:

TVS Apache RTR 310 Arsenal Black Without Quick Shifter2.42 Lakh
TVS Apache RTR 310 Arsenal Black2.57 Lakh
TVS Apache RTR 310 Fury Yellow (top model)2.63 Lakh

इस बाइक मे हमको 3 कलर वरिंट्स मिल जाते है आर्सेनल ब्लैक, फुरी येलो , आर्सेनल ब्लैक बिना क्विकशिफ्टर ,अगर टायर की बात की जाए तो हमको ट्यूबलेस टायर मिल जाते है इस बाइक मे दोनों तरफ 17 इंच के ड्यूल कंपाउंड रेडियल टायर दिए गए है इस बाइक मे सबसे खास फीचर क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम मिल जाता है इस से आप गर्मियों के मौसम मे सीट को ठंडा कर सकते है I

TVS Apache RTR 310 Other Features:

Front Brake Diameter300mm
Rear Brake Diameter240mm
Top Speed150kmph
Drive TypeChain Drive
TransmissionManual
Brake TypeDisc
FrameHybrid with Trellis and Cast Frame, Split Chassis
Suspension FrontUSD Fork 41 mm Diameter
Suspension RearSolid Die Cast Aluminum Swing Arm Directly Hinged Monoshox

TVS Apache RTR 310 के मुकाबले की बात की जाए तो भारतीय बाजार मे कुछ बाइक्स कड़ी टक्कर दे सकती है जैसे की KTM Duke 390, Triumph Speed 400, BMW G 310R, KIWI K 300N, Honda CB300R यह सभी बाइक्स TVS Apache RTR 310 को टक्कर दे सकती है

यह भी पढ़े :-Husqvarna Vitpilen 250 न्यू स्पोर्ट बाइक लग्जरी लुक के साथ हुई लॉन्च कीमत जाने

Leave a Comment