Lexus LM 350h Price 2024, रॉयल मिनी हाउस कार टॉप क्लास फीचर्स, टॉप स्पीड ,माइलेज, जाने हमारे साथ

Lexus LM 350h Price 2024, रॉयल मिनी हाउस कार टॉप क्लास फीचर्स, टॉप स्पीड ,माइलेज ,जाने हमारे साथ

Lexus LM Price 2024
Image Source: www.lexusindia.co.in

Lexus कंपनी ने भारतीय बाज़ार मे अपनी न्यू कार को लॉन्च कर दिया है ,दोस्तों यह एक जापानी कंपनी है इस कार की शुरुआती कीमत 2 करोड़ रुपए है ,कंपनी ने इस कार मे हर वह सुविधा दी है जो आपको एक घर मे मिल जाती है जी हाँ दोस्तों यह एक चलती फिरती रॉयल मिनी हाउस कार है I

दोस्तों इस कार के अंदर हमको 48-इंच का टीवी और फ्रिज देखने को मिल जाता है कंपनी ने इस कार के अंदर इतना स्पेस दिया है मानो हम किसी बेडरूम मे बैठे हो, इस कार को अंदर से बहुत ही रॉयल लुक दिया गया है I

Lexus LM 350h Specifications

Price2 Cr
Mileage19kmpl
Top Speed190km/h
Engine2487cc
Engine Type2.5 Liter,4-cylinder, Inline 16-valve
DOHC, Chain Drive (with Dual VVT-i)
Max Power190bhp@6000rpm
Max Torque242Nm@4300-4500rpm
No Of Cylinder4
Valves Per Cylinder4
Motor TypePMSM
Fuel Supply SystemSFI (D-4S)
Transmission TypeAutomatic
Fuel Tank Capacity60 L
Body TypeMUV

Lexus LM के इंजन पॉवर की बात करे तो दोस्तों यह कार सिर्फ 8 से 9 सेकंड मे ही 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ने मे सक्षम है इस कार मे हमको 2.5 लीटर का 4 सिलिंडर हाइब्रिड पेट्रोल का इंजन देखने को मिल जाता है जोकि एक सेल्फ चार्जिंग इंजन है इसके साथ हमको ECVT गियरबॉक्स की पेअरिंग भी देखने को मिल जाती है यह इंजन 250 hp का पॉवर और 239 nm का टर्क जेनरेट करता है I

दोस्तों Lexus LM 350 h के बेस मॉडल की बात करे तो इसकी कीमत 2 करोड़ रूपये से शुरू होती है वही इसके टॉप मॉडल को देखे तो इसकी कीमत 2.50 करोड़ तक जाती है I

Lexus LM 350h Variants Price List

MODELPRICE
LM 350H 7-Seater2 Crore
LM 350H 4-Seater Ultra Luxury2.5 Crore

Lexus LM 350h Features

ABS (Anti-Lock Brake System)
EBD (Electronic Brake Force Distribution)
VSC (Vehicle Stability Control)
LED Day Time Running Lamp
LED High Mount Stop Lamp
14 Airbags
Brake Assist System
Blind Spot Monitor System
Lexus Navigation System
35.5 cm EMV Touchscreen Display
3D Surround Sound System
Panoramic View Monitor
AVS (Adaptive Variable Suspension System)
31.2 cm Full Graphic TFT Meter
Leather with Heater Steering Wheel
Rear Refresh Seats
gj
Image Source: www.lexusindia.co.in

Lexus कंपनी ने इस कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर पर काफी ध्यान दिया है और इसको एक लग्जरी लुक देने की कोशिश की है खबरों की माने तो कंपनी बहुत हद तक इसमें सफल रही है दोस्तों इसके सबसे ज्यादा चर्चित फीचर्स मे 48 इंच की LED टीवी, और ,सोफे सेट जैसी सीटिंग शामिल है जो हमको कार मे सफ़र करते समय घर जैसी फीलिंग का अनुभव देती है I

इस कार मे हमको ,इको, स्पोर्ट ,रियर कम्फर्ट ,कस्टो, नार्मल ,जैसे ड्राइविंग मोड़ देखने को मिल जाते है इसमें हमको 3 आईज LED हेडलैंप ,ऑटो लेवेलिंग सिस्टम ,ब्रेक होल्ड ,4 USB पोर्ट ,रियर सीट एंटरटेनमेंट सिस्टम 121.9 cm अल्ट्रावाइड डिस्प्ले ,8 वे पॉवर सीट्स एडजस्टमेंट, 4 वे पैसेंजर सीट एडजस्टमेंट, सीट हीटर ,क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई अन्य फीचर्स देखने को मिल जाते है I

Lexus LM 350h मे हमको दो सनरूफ देखने को मिल जाते है ड्राईवर की सीट के लिए अलग और पैसेंजर सीट के लिए अलग ,इस कार मे हमको नॉइस कंट्रोल सिस्टम भी देखने को मिल जाता है I

zaaa 1
Image Source: www.lexusindia.co.in

दोस्तों यह कार हमको 4 सीटर और 7 सीटर वाले दो वेरिएंट मे देखने को मिल जाती है कंपनी ने इसको पेट्रोल और इलेक्ट्रिक वेरिएंट मे लॉन्च किया है चलिए जानते है इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट की कुछ खास बाते I

Lexus LM 350h Motor & Battery

Front Motor TypePermanent Magnet
Synchronous Motor
Max Power134 KW
Max Torque270NM
Rear Motor TypePermanent Magnet
Synchronous Motor
Max Power40KW
Max Torque121 NM
Total System Output184KW
Normal Voltage259.2v
No Of Battery9
Connection MethodSeries

इस कार की सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो इसमें हमको 19 इंच के अलॉय व्हील और साथ ही फ्रंट मे 32.8 cm के डिस्क ब्रेक और रियर मे 31.7 cm के डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाते है मिनिमम टर्निंग रेडियस 590 cm और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 60 लीटर की देखने की मिल जाती है I

Lexus LM 350h Dimensions

Length512.5cm
Width189cm
Height194cm
Wheelbase300cm
Tread Front161.5cm
Tread Rear162cm
Curb Weight2315-2355kg
Gross Vehicle Weight2870G

इस कार की लम्बाई चौड़ाई और ऊंचाई तीनों ही किसी बेडरूम से कम नही है, दोस्तों इस कार को भारत मे चलता फिरता 5 स्टार होटल का रूम माना जा रहा है भारतीय बाज़ार मे यह कार अपने फीचर्स को लेकर बहुत सुर्खियाँ बटोर रही है I

यह भी पढ़े : BYD Seal price 2024,लग्जरी इलेक्ट्रिक कार की एंट्री, रेंज 650 km,टॉप स्पीड 180 kmph

Lexus LM 350h को टक्कर देने के लिए भारतीय बाज़ार मे हमको, Land Rover Discovery, Land Rover Defender, Porsche 718, BMWX5, जैसी अन्य कार देखने को मिल जाती है I

कंपनी ने इस कार की बुकिंग भारत मे पहले से ही शुरू कर दी थी आज भारत मे इसके 100 से भी ज्यादा मॉडल को सेल कर दिया गया है, कंपनी का कहना है की कार की सेल्लिंग रेट समय के साथ-साथ और बढ़ेगी ,खबरों की माने तो भारत मे लग्जरी कार के शौक़ीन ग्राहकों को यह कार बहुत पसंद आ रही है यही कारण है की इस कार की सीलिंग धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है I

Lexus LM 350h की कीमत कितनी है ?

2 करोड़

Lexus LM 350h का माइलेज कितना है ?

19 kmpl

Lexus LM 350h की टॉप स्पीड कितनी है ?

190 km/h

Lexus LM 350h का इंजन कितने cc का है ?

2487cc

Lexus LM 350h के टॉप मॉडल की कीमत कितनी है ?

2.5 करोड़

Leave a Comment